MP में इस डेट से शुरू होगी MSP पर गेहूं खरीदी, इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन, ये रहेगा रेट

मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 1 मार्च से शुरू होगी। इस बार सूबे में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान है। गेहूं खरीदी की शुरुआत इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग से होगी।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
madhya pradesh MSP wheat procurement 2025 starts march 1

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जरूरी खबरी है। सरकार प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीदी 1 मार्च से शुरू करने जा रही है, इस साल सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो पिछले साल से 150 रुपए ज्यादा है। सरकार ने इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। गेहूं खरीदी की शुरुआत इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग से होगी।

1 मार्च से शुरू होगी MSP पर गेहूं खरीदी

मध्य प्रदेश सरकार ने 1 मार्च 2025 से गेहूं की खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बार प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान जताया गया है। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, मोहन यादव सरकार 2,600 रुपए के हिसाब से किसानों को भुगतान करेगी। इस बार, खरीदी की प्रक्रिया 1 मार्च से इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में शुरू होगी। इन संभागों में 18 अप्रैल 2025 तक गेहूं की खरीदी की जाएगी। वहीं शेष संभागों में 17 मार्च से 5 मई 2025 तक गेहूं खरीदी की प्रक्रिया चलेगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अभी तक लगभग तीन लाख किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें... प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग में सचिव पद पर संविदा नियुक्ति, रिटायर्ड IAS अक्षय सिंह को मिली जिम्मेदारी

खाद्य मंत्री राजपूत ने दिए निर्देश

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गेहूं खरीदी और खरीदी केंद्रों पर सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए है। मंत्री राजपूत ने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के गेहूं उपार्जन की अवधि के दौरान उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए करें ये सुविधाएं

रबी उपार्जन नीति की समीक्षा करते खाद्य मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए की उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों के लिए छाया की उचित व्यवस्था के लिए शेड लगाए जाएं साथ ही पीने के पानी, टेबल-कुर्सी, प्रतीक्षा कक्ष, और शौचालय का भी उचित प्रबंध किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समिति स्तर पर पर्याप्त बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण और नोटिस बोर्ड पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें।

इसके अतिरिक्त, गेहूं खरीदी के भुगतान के लिए उत्तर प्रदेश का मॉडल लागू किया जाएगा, जिसमें विक्रय के 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रही है। केंद्र सरकार के लिए विकेंद्रीकृत प्रणाली के अंतर्गत राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ उपार्जन का का काम करते हैं। लगभग चार हजार केंद्रों पर उपार्जन होगा। 

ये खबर भी पढ़ें... चर्च ट्रस्ट की जमीन में हेराफेरी, EOW ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

अब तक 2 लाख 91 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने गेंहू खरीदी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन जारी है। किसानों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और अब तक लगभग 2 लाख 91 हजार किसान इस प्रक्रिया में पंजीकृत हो चुके हैं। पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 रखी गई है। इस बार, किसानों को पंजीयन के लिए MP किसान एप, सहकारी समितियां और सरकारी कार्यालयों के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें... GIS : टूरिज्म में कमाल करेगा MP, क्रूज और वॉटर स्पोर्ट्स से लेकर होगा सबकुछ

GIS: देश की अर्थव्यवस्था 2047 तक दोगुनी, 70 करोड़ से शुरू होंगे धार-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत 6 क्रूज

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश किसान गेहूं खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य minimum support price मध्य प्रदेश शासन MP Wheat Purchase MSP पर गेहूं खरीदी