MP का अनोखा माता मंदिर, यहां नवरात्रि में जीभ चढ़ाने की है परंपरा, क्या है इसका रहस्य

मध्यप्रदेश के नीमच के मां आंतरीमाता मंदिर में भक्त मन्नत पूरी होने पर अपनी जीभ अर्पित करते हैं। यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है। जानें इस अनोखी परंपरा के बारे में।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
मां आंतरीमाता
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के आंतरी बुजुर्ग गांव में स्थित मां आंतरीमाता का मंदिर एक अनोखी परंपरा का केंद्र बन चुका है। मान्यता है कि, यह मंदिर 700 साल पुराना है और यहां हर साल भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर अपनी जीभ अर्पित करते हैं। यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है और अब तक हजारों भक्त अपनी जीभ चढ़ा चुके हैं।

कहा जाता है कि, भक्त नवरात्रि के पहले दिन यहां अपनी जीभ काटकर मां को चढ़ाते हैं। इसी अद्भुत परंपरा के कारण यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खास आस्था का केंद्र बन चुका है।

ये खबर भी पढ़ें...300 साल पुराना काली माता का मंदिर, यहां तंत्र पूजा और दिव्य आभूषणों से सजती है मां

मंदिर की स्थापना 

मान्यता है कि, मां आंतरीमाता का मंदिर 1329 में राव सेवाजी खेमाजी द्वारा स्थापित किया गया था। यह मंदिर चंद्रावत राजपूतों की कुलदेवी से जुड़ा हुआ है और यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं। मंदिर के पुजारी, अवधेश सिंह राठौर, बताते हैं कि भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर अपनी जीभ चढ़ाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 400 साल पुराने इंदौर के इस राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की नहीं वस्त्रों की होती है पूजा

चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने अर्पित की जीभ

बता दें कि, इस बार के चैत्र नवरात्रि में भी तीन भक्तों ने अपनी जीभ अर्पित की। इनमें नीमच के दीपक, एक महिला और रतलाम जिले के सेमलिया कालूखेड़ा गांव की एक महिला शामिल हैं। ये भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में उपस्थित हैं और नौ दिन तक वहां रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... जानें चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और उनके भोग का राज

एक अनोखी मान्यता

यह मंदिर और उसकी परंपरा मां आंतरीमाता की कृपा से जुड़ी हुई है। भक्तों का मानना है कि जो भी यहां मन्नत लेकर आता है, उसकी मुराद पूरी होती है। मंदिर में दो पवित्र पदचिह्न भी हैं, जो माता के वाहन के बताए जाते हैं, जिनमें एक पदचिह्न मंदिर के अंदर और दूसरा हनुमान घाट की शिला पर अंकित है।

ये खबर भी पढ़ें... रामनवमी 2025: इस बार क्यों है भगवान राम का जन्मोत्सव खास, जानें विशेष पूजा का समय

माता हर किसी की मनोकामना पूरी करती हैं

मान्यता है कि, मां आंतरीमाता के वाहन के दो पवित्र पदचिह्न इस मंदिर में स्थित हैं। एक पदचिह्न मंदिर के अंदर है, जबकि दूसरा हनुमान घाट की शिला पर दक्षिण दिशा में अंकित है। यहां आने वाले भक्तों का विश्वास है कि माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इन नौ दिनों के अनुष्ठान में भक्त माता के दरबार में रहते हैं और अपनी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। मां आंतरीमाता के इस मंदिर की प्रसिद्धि केवल मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त यहां आते हैं।

धर्म ज्योतिष न्यूज Chaitra Navratri मध्यप्रदेश नीमच नवरात्रि दुर्गा पूजा एमपी में नवरात्रि उत्सव नवरात्रि चैत्र नवरात्रि