MP के 10 लाख कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों के लिए खुशखबरी, जल्द लागू होंगे नए पेंशन नियम

मध्य प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और साढ़े चार लाख पेंशनर्स के लिए नए पेंशन नियम लागू होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में....

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
madhya-pradesh-new-pension-rules
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के अवकाश और साढ़े चार लाख पेंशनर्स के लिए नए पेंशन नियम लागू होने वाले हैं। इसके लिए वित्त विभाग की समिति ने फार्मेट तैयार कर लिया है।

खबर यह भी- पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी

नई पेंशन योजना को लेकर बैठक

वित्त विभाग (Finance department) की ओर से तैयार किए गए ब्लूप्रिंट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के प्रमुख सचिव करेंगे। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, संचालक पेंशन और वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार मिलिंद वाईकर भी शामिल होंगे।

खबर यह भी- पेंशनर्स के लिए EPFO ने दी बड़ी राहत! इस सुविधा की तारीख बढ़ाई

परिवार पेंशन में बदलाव

नए नियमों के तहत 25 साल से ज्यादा उम्र की अविवाहित बेटियों, विधवाओं और परित्यक्ताओं को परिवार पेंशन का फायदा देने का प्रस्ताव किया गया है।

खबर यह भी- मध्य प्रदेश के पेंशनर्स की आर- पार की लड़ाई, हाई कोर्ट में दाखिल की तीन याचिकाएं

वसूली के नियमों में संशोधन

प्रस्तावित नियमों के मुताबिक, पेंशन से वसूली उसी स्थिति में की जा सकेगी, जब इसकी जानकारी रिटायरमेंट से पहले दी गई हो। वित्त विभाग इन नए नियमों को 31 मार्च से पहले लागू करने की तैयारी में है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही इसका फायदा मिल सकेगा।

खबर यह भी- Pension से जुड़ा मामला एक बार फिर पकड़ रहा जोर | पुरानी पेंशन स्कीम चाहते हैं पेंशनर्स | MP NEWS

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश अवकाश MP News हिंदी न्यूज एमपी सरकारी कर्मचारी पेंशन योजना मध्य प्रदेश समाचार