DA dearness allowance of pensioners increased : सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स का DA बढ़ा दिया है। नई व्यवस्था के तहत ऐसे कर्मचारी जिनको 7वें वेतनमान के मुताबिक पेंशन मिलती है, उनका महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया है।
खूंखार नक्सली 1 करोड़ के इनामी हिड़मा के खात्मे का प्लान,PLGA का सफाया
1 अक्टूबर 2024 से इस बढ़ोतरी का फायदा
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने 6वें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस बढ़ोतरी का फायदा रिटायर्ड कर्मचारियों को दिया जाएगा।
2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला
प्रदेश के डिप्टी CM और नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के होश उड़े... घर में सुबह-सुबह बजी ऐसी घंटी
अब महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद 7वें वेतनमान और 6वें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में 7वें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और 6वें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।
नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट