Bastar Bijapur Naxalite Encounter : नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। फोर्स ने बीजापुर एनकाउंटर में खूंखार नक्सली हिड़मा की बटालियन PLGA की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है। मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
इनकी संख्या 17 बताई जा रही है। मारे गए नक्सली PLGA बटालियन और CRC कंपनी के सदस्य हैं। इस बड़े नक्सल ऑपरेशन में तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड ( DRG) , CRPF की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई COBARA ( कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन ) की पांच बटालियन और CRPF की 229वीं बटालियन के जवान शामिल हैं।
कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के होश उड़े... घर में सुबह-सुबह बजी ऐसी घंटी
माओवादी की सशस्त्र ब्रांच है PLGA
पीएलजीए प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सशस्त्र ब्रांच है। पीएलजीए बटालियन नंबर एक को नक्सलियों का सबसे मजबूत बल माना जाता है। इसका नेतृत्व खुद हिड़मा कर रहा है। इस नक्सली ने बीते एक दशक में छत्तीसगढ़ में कई बड़े नक्सली हमले कि, हैं। बस्तर संभाग के सात जिलों में नक्सलियों का यह संगठन काफी मजबूत है।
2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला
हिड़मा की गिरफ्तारी, एनकाउंटर या सरेंडर होगा
बस्तर में नक्सल आतंक का पर्याय बन चुके खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा को संतोष उर्फ इंदमुल उर्फ पोडियाम भीमा जैसे कई और नामों से भी जाना जाता है। सुकमा उसका गढ़ माना जाता है। यहां पर होने वाली सभी नक्सल गतिविधियों पर उसका नियंत्रण रहता है। वह वर्ष 1990 में नक्सलियों के संगठन से जुड़ा। पिछले कई साल से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी है। छत्तीसगढ़ में कई नक्सली हमलों को अंजाम देने वाले इस दुर्दांत नक्सली का जन्म सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में हुआ था। यह गांव दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित है।
न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत
हिड़मा कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टर माइंड
कद-काठी में छोटे से दिखने वाले हिडमा का नक्सली संगठन में बड़ा नाम है। बताया जाता है कि उसके नेतृत्व काबिलियत के बल पर ही उसे 13 साल की उम्र में नक्सलियों की टॉप सेंट्रल कमेटी का सदस्य बना दिया गया। साल 2010 में ताड़मेटला में हुए हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत में हिड़मा का नाम सामने आया था। इसके बाद साल 2013 में हुए झीरम हमले में भी हिडमा की भूमिका थी। जानकारी के अनुसार हिडमा ने फिलीपींस में गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग ली है।
नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट