न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत
Bilaspur Road Accident : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार आवाज आई। इसे सुनकर आसपास रहने वाले अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी हादसे को नजरअंदाज कर दिया।
Bilaspur Road Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रोड एक्सिडेंट में रियल स्टेट कारोबारी युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत भी नाजुक है। गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर मोड़ पर पेड़ से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार राजस्व कॉलोनी स्थित संजय हाइट्स में चंद्रकुमार जायसवाल (30) पिता विजय जायसवाल रहते थे। वह रियल स्टेट का कारोबार करते थे। वह देर रात अपने दोस्त ऋषभ जैन के साथ कार से घर लौट रहे थे। कार चंद्रकुमार चले रहे थे। कार कोटा से एक किलोमीटर पहले मुखी विहार कॉलोनी के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से टकरा गई।
कार के पेड़ से टकराते ही एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल परिजन दोनों को अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान चंद्रकुमार की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त ऋषभ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार आवाज आई। इसे सुनकर आसपास रहने वाले अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी हादसे को नजरअंदाज कर दिया। किसी ने घायलों को बाहर निकालने में मदद नहीं की। बाद में पुलिस की टीम वहां पहुंची तब घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका।