न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत

Bilaspur Road Accident : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार आवाज आई। इसे सुनकर आसपास रहने वाले अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी हादसे को नजरअंदाज कर दिया।

author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur Road Accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Road Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रोड एक्सिडेंट में रियल स्टेट कारोबारी युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत भी नाजुक है। गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। 

2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला

एयर बैग खुलने के बाद भी नहीं बच सकी जान

जानकारी के अनुसार राजस्व कॉलोनी स्थित संजय हाइट्स में चंद्रकुमार जायसवाल (30) पिता विजय जायसवाल रहते थे। वह रियल स्टेट का कारोबार करते थे। वह देर रात अपने दोस्त ऋषभ जैन के साथ कार से घर लौट रहे थे। कार चंद्रकुमार चले रहे थे। कार कोटा से एक किलोमीटर पहले मुखी विहार कॉलोनी के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से टकरा गई।

भूपेश बघेल के भी नोटशीट पर लखमा के साथ साइन, कड़ियां जोड़ रही ED

 

कार के पेड़ से टकराते ही एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल परिजन दोनों को अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान चंद्रकुमार की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त ऋषभ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार

मदद को नहीं आया कोई आगे

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार आवाज आई। इसे सुनकर आसपास रहने वाले अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी हादसे को नजरअंदाज कर दिया। किसी ने घायलों को बाहर निकालने में मदद नहीं की। बाद में पुलिस की टीम वहां पहुंची तब घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका।

बीजापुर के जंगल में फोर्स ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेरा, 17 ढेर

 

FAQ

बिलासपुर में हुए रोड एक्सीडेंट में कौन मरा और कौन घायल हुआ ?
बिलासपुर के रोड एक्सीडेंट में रियल स्टेट कारोबारी चंद्रकुमार जायसवाल की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त ऋषभ जैन गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसा कैसे हुआ था ?
हादसा तब हुआ जब चंद्रकुमार जायसवाल अपनी कार से घर लौट रहे थे और कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
घायलों को कहां इलाज के लिए ले जाया गया ?
घायलों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां चंद्रकुमार की मौत हो गई और ऋषभ जैन की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

cg news hindi बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi Bilaspur News cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news in hindi cg news live news Chhattisgarh News