/sootr/media/media_files/2025/01/17/rvUKzhBcZ99wMDGCt4lm.jpg)
IT raids on construction businessmen in Raipur : राजधानी रायपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारियों की शुक्रवार की सुबह होश उड़ा देने वाली रही। अलसुबह जब डोर बैल बजने पर घर के गेट खोले तो सामने आईटी यानी इनकम टैक्स विभाग की टीम खड़ी थी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को करोड़ों के टैक्स चोरी का इनपुट मिला है।
2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला
श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी निशाने पर
रायपुर में श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के घर पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार अलसुबह दो से तीन कार में सवार होकर आयकर अफसरों की टीम पहुंची।
न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत
राजधानी के अवंति विहार स्थित कारोबारियों के दफ्तर और घर में छापेमारी की गई है। ये कारोबारी कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स लेते हैं। इसके साथ ही इनका प्राइवेट डेवलपर्स का भी काम है। आयकर विभाग की जहां कार्रवाई चल रही है, वहां मेन गेट पर पर राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और विशाल अग्रवाल के नाम की प्लेट्स लगी हैं।
नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट
FAQ
MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार