मैहर बस हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बस, 9 लोगों की मौत 24 घायल, बस काटकर निकाले गए यात्री

सतना के पास मैहर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 24 लोग घायल हुए हैं।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
9
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 4 साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 24 लोग घायल हुए हैं।

सभी घायलों को मैहर व आस-पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, बस प्रयागराज से रीवा के रास्ते नागपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की स्पीड बहुत तेज थी। जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस काटकर फंसे यात्रियों को बस से निकाला गया है।

ये भी पढ़ें...जबलपुर सड़क हादसा : हाइवा और ऑटो की टक्कर में 7 की मौत, 10 घायल

रेस्क्यू में लेनी पड़ी JCB की मदद

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से पिचक गई। कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री बस में ही फंस गए। इस दौरान यात्रियों के रेस्क्यू के लिए JCB की मदद लेना पड़ी। JCB और गैस कटर की मदद से बस का दरवाजा काटकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। इस अलावा कुछ यात्रियों ने बस की खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। देर रात करीब 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

ये भी पढ़ें...छतरपुर में सड़क हादसा : बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत, 5 घायल

पुलिस वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया

जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान समय से एंबुलेंस न पहुंचने से परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ही एंबुलेंस अस्पतालों के चक्कर लगाती रही, जिसके बाद कुछ घायलों को पुलिस के वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, बाद में और एंबुलेंस आने से रेस्क्यू ऑपरेशन आसान हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कई शव बस के अंदर ही फंसे रहे। बाद में गैस कटर से बस को काटकर यात्रियों ने बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इस 53 सीटर स्लीपर बस में 45 यात्री सवार थे। आपको बता दें कि बस प्रयागराज से रीवा के रास्ते नागपुर जा रही थी। 

हादसे पर सीएम ने जताया दुख

मैहर में हुए हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने X पर लिखा, मध्यप्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 9 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News बस हादसा मध्य प्रदेश सतना मैहर hindi news मैहर बस हादसा