MP School Time: छात्रों के लिए खबर, MP के इन जिलों में बदला स्कूल टाइमिंग, पढ़ें आदेश

मध्य प्रदेश और हरियाणा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह निर्णय 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा, जिससे छात्रों को ठंडे मौसम और शीतलहर से राहत मिलेगी और उनका स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होगा।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
madhya-pradesh-school-timing-changes-know-new-timings-mp-news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है कि सर्दी के मौसम और कोहरे के कारण राज्य के विभिन्न स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

यह निर्णय 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा। स्कूल समय में बदलाव से छात्रों को शीतलहर और सर्दी के मौसम में राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश में स्कूलों का समय बदला

मध्य प्रदेश के कई जिलों (MP School Education) में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, जिनमें रीवा, अनुपपूर और देवास प्रमुख हैं।

  • छिंदवाड़ा: प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है, और खासतौर पर छिंदवाड़ा में सर्दी का असर काफी बढ़ गया है। जिसे देखते हुए, प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए एक जरूरी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अब सुबह 8:30 बजे से पहले प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी तक कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा, ताकि बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके।

new-project-2025-11-16t174735340_1763295386

  • रीवा में स्कूलों का समय अब सुबह 9 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों का संचालन प्रातः 9 बजे से करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश को सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू किया गया है।

  • अनुपपूर में कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशों के अनुसार, सभी स्कूलों का समय अब सुबह 9:30 बजे से शुरू  (change in MP school timings) होगा। यह आदेश शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों पर लागू होता है।

अनूपपुर: ठंड में बदला स्कूलों का समय, सुबह 9:30 बजे से संचालित होंगे विद्यालयअनूपपुर: ठंड में बदला स्कूलों का समय, सुबह 9:30 बजे से संचालित होंगे विद्यालय

  • देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह (MP School Timing Changed) ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है, अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

भोपाल सहित अन्य शहरों तापमान गिरा

भोपाल (MP News) और बाकी प्रमुख शहरों में इस साल सर्दी के रिकॉर्ड टूट गए हैं। खासकर अनूपपुर में तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से भी नीचे गिर चुका है।

इस कड़ाके की ठंड (MP school time change cold wave) ने स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता को काफी परेशानी में डाल दिया है। खासकर सुबह की शिफ्ट के समय में बदलाव की मांग हो रही थी।

इस पर अनूपपुर के कलेक्टर ने बच्चों और उनके अभिभावकों की मांग को मंजूरी दे दी है। ठंड को देखते हुए, मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया कि अब सुबह की शिफ्ट का समय बढ़ा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

महतारी वंदन योजना पर बड़ा अपडेट: अब सभी महिलाओं का ई-केवाईसी अनिवार्य, बिना वेरिफिकेशन नहीं मिलेगी 22वीं किस्त

साइबर क्राइम अलर्ट : पुलिस की चेतावनी, दिल्ली कार ब्लास्ट की धमकी देकर हो सकती है धोखाधड़ी

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने सिवनी से जारी की 30वीं किस्त

19 या 20 नवंबर क्या है Margashirsha Amavasya 2025 की सही तारीख, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

MP News MP school time change cold wave change in MP school timings MP School Timing Changed mp school education
Advertisment