15 महीने में मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से होगा 12 अफसरों का रिटायरमेंट

2024 से 2025 तक मध्य प्रदेश में सेक्रेटरी रैंक के कई बड़े अफसर रिटायर होने वाले हैं। इनके रिटायरमेंट से ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव आएगा। खाली पदों को भरने के लिए अफसरों के प्रमोशन होंगे। 

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में अफसरों का रिटायरमेंट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अगले 15 महीनों में सेवानिवृत्त ( MP IAS Officers Retirement ) होने जा रहे हैं। 2024 से 2025 तक 12 मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी  रिटायर ( MP Secretary Rank Officers Retirement ) होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। कई बड़े पद खाली होंगे, जिन्हें भरने के लिए सरकार अफसरों के प्रमोशन करेगी। 

हालांकि मुख्य सचिव वीरा राणा को सेवा में छह महीने का विस्तार दिया गया है। उनका कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो जाएगा। राणा के अलावा, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय बंद्योपाध्याय, केंद्र में प्रतिनियुक्ति (Deputation ) पर गए अधिकारी आशीष उपाध्याय, राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी राय, पंचायत और ग्रामीण विकास के एसीएस मलय श्रीवास्तव और मप्र भवन में आवासीय आयुक्त पंकज राग सहित कुल 12 अफसरों का रिटायरमेंट होगा

ये अधिकारी भी होंगे रिटायर 

मध्य प्रदेश में अफसरों का रिटायरमेंट शुरु हो गया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहने वाले अनुराग जैन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के एसीएस ( ACS ) मोहम्मद सुलेमान, कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के एसीएस ( ACS ) विनोद कुमार, वन के एसीएस जेएन कंसोटिया और कृषि उत्पादन आयुक्त एस. एन. मिश्रा और एसीएस पिछड़ा वर्ग कल्याण अजीत केसरी सेवानिवृत्त होंगे। जब ये अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे, तो जल संसाधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा एमपी कैडर के वरिष्ठतम अधिकारी होंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...

MP में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सरकार की सख्ती, रिटायरमेंट से पहले कर्मचारियों की होगी विभागीय जांच

इन अधिकारियों का प्रमोशन 

एक साथ इतने सारे पद खाली होने पर, प्रदेश सरकार पदोन्नति कर खाली हुए स्थानों को भरेगी। ऐसे में मध्य प्रदेश में अफसरों के प्रमोशन देखने को मिलेंगे। के मुख्य सचिव रैंक के अधिकारियों के रिटायर होने के बाद 1993 बैच के अधिकारी संजय दुबे, नीरज मंडलोई, अनुपम राजन और अनिरुद्ध मुखर्जी को मुख्य सचिव स्तर के वेतनमान पर पदोन्नत ( Promote ) किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...

नेपाल के पीएम की पोती थीं ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया, 70 वर्ष की उम्र में निधन

कई IPS भी होंगे रिटायर 

IAS अधिकारियों के अलावा, 2024 में प्रदेश के कई IPS अफसर भी रिटायर ( MP IPS Officers Retirement ) होने वाले हैं। रिटायर होने वाले अफसरों में डीजीपी सुधीर सक्सेना, स्पेशल डीजी संजय झा, स्पेशल डीजी सुषमा सिंह, स्पेशल डीजी डॉ अशोक अवस्थी, एडीजी अनुराधा शंकर सिंह, एडीजी राजेश गुप्ता, एडीजी अनिल गुप्ता, आईजी आरएस परिहार, आईजी आरके हिंगणकर के नाम शामिल है। 

ये खबर भी पढ़िये...

मध्य प्रदेश में रंग बदलता मौसम, कभी गर्मी तो कभी सावन जैसी फुहार, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अफसरों के प्रमोशन MP IPS Officers Retirement MP IAS Officers Retirement MP Secretary Rank Officers Retirement मध्य प्रदेश में अफसरों का रिटायरमेंट