बीमार मरीजों को अब 'पेंशन': MP सरकार का बड़ा फैसला, बनेंगे कार्ड

मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासी ब्लॉकों में सिकल सेल मरीजों के लिए पेंशन देने और दिव्यांग कार्ड बनाने का आदेश जारी किया है। यह कदम उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए उठाया गया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
sickle-cell-pension-card
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले सिकल सेल रोगियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि सिकल सेल मरीजों को पेंशन दी जाएगी और उनके लिए दिव्यांग कार्ड बनाए जाएंगे। यह कदम सरकार के स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शुरू की गई विशेष योजना का हिस्सा है।

मरीजों को पेंशन देने के लिए योजना

एमपी के 89 आदिवासी ब्लॉकों में सिकल सेल के मरीजों को पेंशन देने के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत, सिकल सेल के रोगियों का दिव्यांग कार्ड तैयार किया जाएगा, ताकि उन्हें पेंशन मिल सके। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर इस योजना को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए... सरकार का फैसला : सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगा 1.5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

आदिवासी जिलों में विशेष शिविर का आयोजन

एमपी सरकार ने आदिवासी जिलों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जहां सिकल सेल के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 2.85 लाख संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें से 398 सिकल सेल पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा, 3549 मरीजों में सिकल सेल के आंशिक लक्षण पाए गए हैं जिन्हें केरियर के रूप में दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... उमा भारती बोलीं-अब तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर, साझा की राष्ट्रवादी कविता

बनेगा दिव्यांग कार्ड

सिकल सेल रोगियों के लिए दिव्यांग कार्ड बनाना उनके जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस कार्ड के जरिए वे पेंशन योजना का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि दिव्यांग कार्ड बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा सभी चिह्नित सिकल सेल मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... पंजाब मेल के AC कोच में बैठा फर्जी डीआरएम, TT ने मांगी टिकट तो बदल गया पूरा सीन

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में महापौर मेगा रोजगार मेला 2025 में आएंगे सीएम, दस हजार को देंगे रोजगार

 

 

 

 

MP News एमपी सरकार मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग पेंशन