/sootr/media/media_files/2025/05/06/isGkDNexsTCnhJjMjsPa.jpg)
MP News: भारत सरकार द्वारा 7 मई को पूरे देशभर में मॉकड्रिल की घोषणा की गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उमा भारती ने ट्विटर पर कवि अग्निवेश शुक्ल की एक कविता साझा की और पाकिस्तान को भारत का कड़ा संदेश दिया। उन्होंने लिखा, पाकिस्तान को भारत के लोगों का संदेश, कवि अग्निवेश शुक्ल जी के शब्दों में, ‘अब तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।
करो युद्ध इतिहास तुम्हारा इतना गहरे दफन करें,
— Uma Bharti (@umasribharti) May 6, 2025
कुत्ते तक पेशाब करेंगे जिन्ना की पहचान पर, (यह कवि के ही शब्द हैं मेरे शब्द हैं जय श्री राम लिखवा देंगे जिन्ना की पहचान पर)
अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर। @BJP4India@BJP4MP
उमा भारती ने कविता की साझा
उमा भारती ने जिस कविता का जिक्र किया, वह कवि अग्निवेश शुक्ल की रचनाओं में से एक है। इसमें भारतीयता और देशभक्ति का गहरा संदेश छिपा हुआ है। कविता में भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे को पाकिस्तान की सरजमीं पर लहराने की बात की गई है।
ये खबर भी पढ़िए... पंजाब मेल के AC कोच में बैठा फर्जी डीआरएम, TT ने मांगी टिकट तो बदल गया पूरा सीन
1.केसर की क्यारी-क्यारी पर कुर्बानी का साया है, कश्मीरी फूलों को हमने अपना लहू पिलाया है,…
उनकी तरफ आंख मत करना इसमें जोखिम जान का है
उनकी तरफ पांव मत धरना ये रास्ता शमशान का है
तेज कैंचिया लिए हुए हम घात लगाए बैठे हैं
पर निकले तो चले न आना सरहद पार उड़ान पर
अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।
2. अबके अपनी गलती का इतिहास नहीं दोहराएंगे…
अब के वो समझौतों वाली चौंसर नहीं बिछाएंगे,
अब के अपनी विजयश्री अभिशाप नहीं करेंगे हम,
अब के लहू शहीदों का अपमानित नहीं करेंगे हम,
अब के जंग हुई तो पश्चाताप नहीं करना होगा,
किसी सिपाही की विधवा को सिंदूर के बलिदान पर,
अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।
3. करो युद्ध हम भी अखंड भारत का सपना सच कर लें
सिंधु नदी के पावन जल से श्रद्धा की अंजलि भर लें,
करो युद्ध हम तुम्हें तुम्हारे ही शोणित में नहलाएं,
भारत माता को लौटा दें उसकी असली सीमाएं,…..
करो युद्ध इतिहास तुम्हारा इतना गहरे दफन करें,
कुत्ते तक पेशाब करेंगे जिन्ना की पहचान पर, (यह कवि के ही शब्द हैं मेरे शब्द हैं जय श्री राम लिखवा देंगे जिन्ना की पहचान पर) अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।
ये खबर भी पढ़िए... जवान को बचाने IED पर कूद गया अफसर, जान बचाने एयर लिफ्ट कर ले गए दिल्ली
ये खबर भी पढ़िए... मोहिनी एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, जीवन में आएगी सुख-शांति
एमपी हिंदी न्यूज | hindi news