/sootr/media/media_files/2025/05/06/xRjTPnH84leQ5jK7IBfF.jpg)
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर केजीएच हिल्स में चल रहे सबसे जोखिम भरे नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सोमवार को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स ले जाया गया और अब उनकी हालत स्थिर है।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व सीआरपीएफ की एलीट 204 कोबरा बटालियन ने किया, जिसमें एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट बोराडे ने अपनी जान की परवाह किए बिना घायल जवान को निकालने के लिए कदम बढ़ाया। माना जाता है कि केजीएच हिल्स कई मोस्ट वांटेड नक्सल नेताओं का ठिकाना है और यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां भारी मात्रा में घातक आईईडी मौजूद हैं। सीआरपीएफ ने आगे बताया।
ये खबर भी पढ़िए...PM सड़क योजना में बड़ा घोटाला... अफसरों ने दबाए 228.22 करोड़ रुपए
दिल्ली एम्स में सहायक कमांडेंट सागर भर्ती
सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया की, 4 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर KGH हिल्स में चल रहे सबसे जोखिम भरे नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के दौरान, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कल दिल्ली एम्स में एयरलिफ्ट किया गया और अब उनकी हालत स्थिर है।
ये खबर भी पढ़िए...झारखंड शराब घोटाले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन... CBI खोलेगी सारे राज
सीआरपीएफ की कुलीन 204 कोबरा बटालियन के नेतृत्व में किए गए इस ऑपरेशन में एक जवान IED विस्फोट में घायल हो गया। सहायक कमांडेंट बोराडे, जो टीम का नेतृत्व कर रहे थे, अपनी जान की परवाह किए बिना घायल जवान को निकालने के लिए आगे आए। माना जाता है कि KGH हिल्स कई मोस्ट वांटेड नक्सल नेताओं का ठिकाना है और यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां भारी मात्रा में घातक IEDs लदे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, रायपुर में की गई लॉटरी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...रिटायर्ड सचिव स्तर के IAS भी बन सकेंगे सहकारी निर्वाचन आयुक्त
IED blast | Bijapur IED Blast | Chhattisgarh IED blast | Naxalites did IED blast | jawan injured in IED blast | Naxalites planted IED blast