Interpol ने दी MP स्टेट टाइगर टास्क फोर्स को बधाई, इंटरनेशनल बाघ तस्कर ताशी शेरपा को दिलाई थी सजा

मध्य प्रदेश की स्टेट टाइगर फोर्स ने 9 साल की मेहनत के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को 5 साल की सजा दिलवाई। इंटरपोल ने इस कामयाबी के लिए स्टेट टाइगर फोर्स की तारीफ की है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
tashi-sherpa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की स्टेट टाइगर फोर्स ने 9 साल की मेहनत के बाद इंटरनेशनल बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाई। इंटरपोल ने इस सफलता पर स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई दी है। इंटरपोल मुख्यालय, ल्योन (फ्रांस) ने एमपी वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई पत्र भेजा है। 

ये खबर भी पढ़िए... एमपी का गांधीसागर अभयारण्य बन रहा चीतों का नया ठिकाना, लाए जाएंगे चार और चीते

सीएम मोहन यादव ने स्टेट टाइगर फोर्स की टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वन्य-जीवों और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सफलता को देखकर वन अधिकारियों को इनाम भी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... टाइगर काॅरिडोर में भी सुरक्षित नहीं बाघ, शिकारियों ने कबूली कई वारदातें

ये खबर भी पढ़िए... MP के टाइगर रिजर्व में घूमना अब हुआ और भी महंगा, सरकार ने बढ़ा दी एंट्री फीस

ताशी शेरपा का अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क

ताशी शेरपा के खिलाफ यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता है क्योंकि उसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ था। सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शेरपा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और ट्रायल कोर्ट को मामले की सुनवाई एक वर्ष में पूरी करने का निर्देश दिया था।

ये खबर भी पढ़िए... चीता प्रोजेक्ट 3.0 : नेशनल पार्क और गांधी सागर के बाद अब MP में यहां होगा चीतों का नया घर

स्टेट टाइगर फोर्स ने ताशी शेरपा के खिलाफ वैज्ञानिक विवेचना की, जिसमें उसकी ब्रेन-मेपिंग और पॉलीग्राफी परीक्षण करवाए गए। इस विवेचना से महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिसे न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा, साइबर डेटा भी एकत्र किया गया, जो कि इस मामले के अभियोजन में निर्णायक साबित हुआ।

देश का पहला बड़ा मामला

यह देश का पहला मामला है, जिसमें बाघ शिकारियों, बिचौलियों और तस्करों का एक गिरोह गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कुल 28 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से सभी को दोषी ठहराया गया है। इस मामले में एक सरगना जेई तमांग फरार है, जिस पर इंटरपोल द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

तासी शेरपा 

 

 

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP वन विभाग फ्रांस बाघ तस्कर तासी शेरपा