/sootr/media/media_files/2025/07/03/tashi-sherpa-2025-07-03-17-11-53.jpg)
मध्य प्रदेश की स्टेट टाइगर फोर्स ने 9 साल की मेहनत के बाद इंटरनेशनल बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाई। इंटरपोल ने इस सफलता पर स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई दी है। इंटरपोल मुख्यालय, ल्योन (फ्रांस) ने एमपी वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई पत्र भेजा है।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी का गांधीसागर अभयारण्य बन रहा चीतों का नया ठिकाना, लाए जाएंगे चार और चीते
सीएम मोहन यादव ने स्टेट टाइगर फोर्स की टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वन्य-जीवों और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सफलता को देखकर वन अधिकारियों को इनाम भी किया जाएगा।
मप्र वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाने की उत्कृष्ट कार्रवाई की है, जिसके लिए इंटरपोल मुख्यालय ल्योन, फ्रांस ने बधाईपत्र प्रेषित कर प्रशंसा की है। स्टेट टाइगर फोर्स की विवेचना एवं न्यायालय में रखे ठोस पक्ष के आधार पर आरोपी शेरपा को… pic.twitter.com/R4VThq8HUx
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 3, 2025
ये खबर भी पढ़िए... टाइगर काॅरिडोर में भी सुरक्षित नहीं बाघ, शिकारियों ने कबूली कई वारदातें
ये खबर भी पढ़िए... MP के टाइगर रिजर्व में घूमना अब हुआ और भी महंगा, सरकार ने बढ़ा दी एंट्री फीस
ताशी शेरपा का अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क
ताशी शेरपा के खिलाफ यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता है क्योंकि उसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ था। सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शेरपा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और ट्रायल कोर्ट को मामले की सुनवाई एक वर्ष में पूरी करने का निर्देश दिया था।
ये खबर भी पढ़िए... चीता प्रोजेक्ट 3.0 : नेशनल पार्क और गांधी सागर के बाद अब MP में यहां होगा चीतों का नया घर
स्टेट टाइगर फोर्स ने ताशी शेरपा के खिलाफ वैज्ञानिक विवेचना की, जिसमें उसकी ब्रेन-मेपिंग और पॉलीग्राफी परीक्षण करवाए गए। इस विवेचना से महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिसे न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा, साइबर डेटा भी एकत्र किया गया, जो कि इस मामले के अभियोजन में निर्णायक साबित हुआ।
देश का पहला बड़ा मामला
यह देश का पहला मामला है, जिसमें बाघ शिकारियों, बिचौलियों और तस्करों का एक गिरोह गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कुल 28 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से सभी को दोषी ठहराया गया है। इस मामले में एक सरगना जेई तमांग फरार है, जिस पर इंटरपोल द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।
thesootr links
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
तासी शेरपा