मप्र सब इंस्पेक्टर भर्ती के नियम गृह विभाग से जारी, पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदली

मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्रालय ने सब इंस्पैक्टर (SI) भर्ती के नियम जारी कर दिए हैं। लेकिन इस खुशी के साथ युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका भी दिया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र पुलिस सब इंस्पैक्टर (SI) की भर्ती की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। करीब आठ साल बाद यह भर्ती होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने भर्ती नियम जारी कर दिए हैं और शुक्रवार रात को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेकिन खुशी के साथ युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है, पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदल दी गई है। खासकर सिलेबस को काफी टफ कर दिया गया है जिससे सालों से पुराने सिलेबस पर तैयारी कर रहे युवाओं को खासा झटका लगा है। 

साल 2017 के बाद आ रही परीक्षा

सबसे बड़ी बात यह भर्ती साल 2017 के बाद आ रही है, यानी पूरे आठ साल बाद। हालांकि यह कब होगी और इसका नोटिफिकेशन कब आएगा यह साफ नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल यह एसआई की भर्ती निकलेगी और गृह विभाग में इसकी तैयारियां चल रही हैं।

खबर ये भी..प्रियंका और बाबूलाल के दिव्यांग कैटेगरी से चयन पर सवाल उठाने की जगह आगे बढ़ना सीखें

यह होगी चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले तो परीक्षा एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार स्तर की होगी।
  • पहले प्री होगी जिसमें 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा, मेरिट में आने वालों में से पद की तुलना में दस गुना को मेन्स के लिए चुना जाएगा। यानी 100 पद हुए तो 1000 को चुना जाएगा। दो घंटे का समय होगा। प्री के अंक केवल छंटनी के लिए है, इसके अंतिम मेरिट में अंक नहीं जुड़ेंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • मेन्स में दो पेपर 300-300 अंकों के होंगे। हर पेपर में 150-150 अंकों के दो खंड होंगे। पेपर बहुविकल्प आधारित होगा और समय मिलेगा दो घंटे का। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • इसमें मेरिट बनेगी और फिर पद के तीन गुना संख्या में मेरिट वालों को फिजिकल और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यानी 100 पद है तो 300 को।
  • इसमें फिजिकल होगी वह 100 अंक की होगी, इसमें 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक होगा। दौड़ के 40 अंक और बाकी के 30-30 अंक होंगे।
  • साथ ही इंटरव्यू होगा वह 50 अंक का होगा। 

MPPSC में अब यह हाल, 158 पद में सबसे कम 1.18 लाख ने ही किया आवेदन

अब सिलेबस में यह किया

गृह विभाग ने मेन्स  में नेगेटव मार्किंग के साथ बहुविकल्प स्तर पर 300-300 अंक के दो पेपर रखे हैं। हर पेपर में खंड ए व बी होंगे जो 150-150 अंक के होंगे। पहले पेपर के खंड ए में इतिहास और भारतीय समाज के प्रश्न होंगे, खंड बी में गर्वेनेंस, संविधान, न्याय, कानून जैसे विषय होंगे। दूसरे पेपर के खंड ए में करंट अफेयर्स, इकोनॉमिक्स, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण जैसे विषय होंगे तो वहीं खंड बी में रिजनिंग व डेटा इंटरप्रिटेसन विषय होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश Sub Inspector सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर भर्ती सब इंस्पेक्टर की परीक्षा mp sub inspector sub inspector exam sub inspector bharti update