मध्य प्रदेश में 31 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग ने 31 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। यह ट्रांसफर तबादला नीति में बदलाव के बाद किए गए हैं। इससे पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने तबादला किया था। देखें लिस्ट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
madhya pradesh tehsildar Naib Tehsildar transfer 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने 31 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। यह तबादला राज्य सरकार की तबादला नीति के तहत जनवरी में संशोधन के बाद किया गया है। राजस्व विभाग ने गुरुवार को इन अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है। संशोधन के साथ दी गई छूट के बाद अलग-अलग विभागों में अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। 

तबादला नीति में संशोधन के बाद ट्रांसफर

इससे पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायतों के 12 मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) के तबादले किए थे। इसके बाद गुरुवार को राजस्व विभाग ने 31 तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार के तबादले की की सूची जारी की है। इन तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का ट्रांसफर प्रशासकीय और स्वयं के व्यय पर किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की नई ट्रांसफर पॉलिसी, सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा बदलाव

तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का ट्रांसफर

  • प्रदीप तिवारी को बैतूल से जबलपुर भेजा गया।
  • लीना जैन को रतलाम से निवाड़ी।
  • राकेश खजूरिया को नर्मदापुरम से शाजापुर।
  • नवीन भारद्वाज को श्योपुर से मुरैना।
  • सुनील शर्मा को सागर से रायसेन।
  • अंबर पंथी को रायसेन से सागर।
  • कुलदीप कुमार दुबे को श्योपुर से मुरैना भेजा गया।
  • रामकिशोर झरबड़े को हरदा से नर्मदापुरम।
  • लक्ष्मण प्रसाद पटेल को शहडोल से रीवा।
  • मनीष पांडे को बड़वानी से उज्जैन।
  • दिनेश कुमार सोनी को उज्जैन से बड़वानी।
  • विजय तलवारे को देवास से धार।
  • आलोक श्रीवास्तव को शाजापुर से अशोकनगर।
  • रमेश कोल को सिंगरौली से छतरपुर।
  • अलका एक्का को नर्मदापुरम से बैतूल।
  • कैलाश कुर्मी को पन्ना से सागर।
  • दीपक कुमार शुक्ला का अशोकनगर से भिंड ट्रांसफर।

ये खबर भी पढ़ें... 

MP में इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला, सभी EOW भेजे गए

देखें लिस्ट...

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश तबादला नीति मध्य प्रदेश Tehsildar Transfer List भोपाल न्यूज राजस्व विभाग Bhopal News तहसीलदार का तबादला