बिना परमिट बस चलाने वाले हो जाएं सावधान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

मध्यप्रदेश में अब बिना परमिट और बकाया टैक्स के वाहन चलाने पर जुर्माना बढ़ गया है। नए नियमों के तहत बसों और अन्य वाहनों पर भी भारी जुर्माना लगेगा।

author-image
Dablu Kumar
New Update
MP BUS MALIK CATUTION
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने हाल ही में मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान (संशोधन) अधिनियम, 2025 को मंजूरी दी है। इसके तहत नए नियम लागू किए गए हैं। जिनके मुताबिक, बिना परमिट और बकाया टैक्स के वाहन चलाने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

यह नियम यात्री बसों, स्कूल बसों और लोकसेवा/निजी सेवा वाहनों पर भी लागू होगा। बिना परमिट यदि बस सड़क पर पकड़ी जाती है, तो प्रत्येक सीट पर 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

बिना परमिट बस पकड़े जाने पर जुर्माना

मध्यप्रदेश में अब प्राइवेट वाहन, बस या अन्य सवारी वाहनों पर नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना देना होगा। ऐसे वाहनों पर प्रति सीट 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने यह नया नियम लागू करने के लिए मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक 2025 विधानसभा में पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता लाना और सख्ती बढ़ाना है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जुर्माना या चालान के माध्यम से सरकार को राजस्व हानि न पहुंचा सके।

ये भी पढ़िए... एमपी में बारिश का दौर जारी, बड़वानी में लैंडस्लाइड, कई वाहन जाम में फंसे, भदभदा डैम के गेट खुले

टैक्स समय पर नहीं भरने पर जुर्माना

यदि किसी वाहन का टैक्स (Tax) समय पर नहीं भरा गया है, तो वाहन मालिक को बकाया टैक्स पर एक निर्धारित प्रतिशत के अनुसार दंड दिया जाएगा। यह जुर्माना बकाया राशि के चार गुना तक हो सकता है। इस नियम के अंतर्गत, अगर कोई वाहन मालिक साल भर का या उससे ज्यादा समय का बकाया टैक्स नहीं चुकाता, तो उसे भारी वित्तीय दंड का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़िए... केवल वसूली पर ध्यान, इसलिए बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

लाइफटाइम टैक्स का अतिरिक्त भुगतान

अगर किसी वाहन के मालिक ने लाइफटाइम टैक्स (Lifetime Tax) नहीं भरा है, तो उसे हर साल या साल के हिस्से के लिए लाइफटाइम टैक्स का 10% अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, यह अतिरिक्त राशि लाइफटाइम टैक्स की कुल राशि से ज्यादा नहीं हो सकती। यह कदम सरकार ने इसलिए उठाया है, ताकि वाहन मालिक समय पर टैक्स का भुगतान करें और वाहन चलाने के लिए उचित परमिट प्राप्त करें।

ये भी पढ़िए...  MP News: एमपी में 15 लाख वाहन के साथ ब्लंडर मिस्टेक, गाड़ी में लगी है नंबर प्लेट, लेकिन रिकॉर्ड में घालमेल

अब और सख्त हुए जुर्माने के नियम

अक्सर स्कूल, कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्थानों की बसें खाली समय में सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ती हैं। इसके अलावा कई बार प्राइवेट वाहन भी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल होने लगते हैं। उदाहरण के तौर पर लोग प्राइवेट कारों का उपयोग व्यावसायिक कामों के लिए करते हैं। ऐसे मामलों में प्राइवेट कार के कमर्शियल उपयोग पर चार सीटों के हिसाब से कम से कम 4 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

ये भी पढ़िए... मौसम पूर्वानुमान (23 सितंबर) : उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश तो मध्यप्रदेश में आंधी की आशंका

टैक्स और जुर्माना के बारे में जागरूकता

इस प्रकार के सख्त नियमों से वाहन मालिकों में टैक्स भुगतान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इसके साथ ही सरकार का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि टैक्स का भुगतान समय पर करना क्यों जरूरी है, न केवल वित्तीय दंड से बचने के लिए बल्कि सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए भी।

क्या परिवहन विभाग के मंत्री का कहना

 परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा- पहले बस या मालवाहक वाहन को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता था तो जुर्माने का केलकुलेशन के लिए किलोमीटर देखा जाता था और जुर्माना दो गुना कर दिया जाता था। इसके कारण पेनाल्टी कम हाने की गुंजाइश होती थी, इसलिए हमने यह सब बंद कर दिया है। इस बदलाव से अब कोई कर्मचारी अधिकारी जुर्माने या चालान में शासन को राजस्व में हानि नहीं पहुंचा सकेगा, साथ ही आरोप भी नहीं लगा सकेगा। 

मंत्री उदय प्रताप सिंह बस वाहन परिवहन विभाग राज्यपाल मंगूभाई पटेल MP News मध्यप्रदेश
Advertisment