मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज कुछ अलग रहने वाला है। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार से प्रदेश में बारिश कम होने की संभावना है। उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून विदा हो जाएगा।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को मौसम विभाग ने राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
यहां होगी हल्की बारिश
जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनीमंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
MP Monsoon Update : जबलपुर समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, आपके जिले का क्या रहेगा हाल, जानिए...
राज्य में अब तक कितनी बारिश हुई?
मध्य प्रदेश में मानसून ने 1 जून को प्रवेश किया था। तब से लेकर 27 सितंबर तक राज्य में औसत से 16% अधिक बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 13% अधिक बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 19% अधिक बारिश हुई है।
प्रदेश में 1 जून से 30 सितंबर तक आमतौर पर 949.5 मिमी औसत वार्षिक वर्षा होती है, लेकिन इस साल इस अवधि में 1092 मिमी बारिश हुई। भोपाल और ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में 100% से 98% तक बारिश हुई है। श्योपुर में दोगुनी बारिश हुई है। जिले में 657.3 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 1320.2 मिमी बारिश हुई है।
भारी बारिश के कारण गिरा दीवार
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां महाकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा स्कूल भवन की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। जिससे एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक