बुजुर्ग पेंशनर्स को मिलेगी अब और अधिक आर्थिक मदद, मोहन सरकार का ऐलान

एमपी की सीएम मोहन यादव की सरकार ने बुजुर्गों को अतिरिक्त पेंशन राशि देने का ऐलान किया है। यह लाभ 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को मिलेगा...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
madhyapradesh-vriddh-pensioners
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 मध्‍य प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अतिरिक्त पेंशन राशि की मंजूरी दी है। यह लाभ 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को मिलेगा, जिसमें आयु के अनुसार 20% से 100% तक की वृद्धि शामिल है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने 21 फरवरी 2025 को अतिरिक्त पेंशन राशि को मंजूरी दी है। यह निर्णय प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है।

ये खबर भी पढ़िए...पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी

अतिरिक्त पेंशन की पात्रता 

राज्य शासन के पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन उनकी आयु पूर्ण होने के अगले महीने से मिलेगी। उदाहरण के लिए, यदि पेंशनर की जन्म तिथि 1 अगस्त 1942 या 20 अगस्त 1942 है, तो 20% अतिरिक्त पेंशन 1 सितंबर 2022 से देय होगी। आयु की गणना इसी प्रकार आगे भी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...पेंशनर्स के लिए EPFO ने दी बड़ी राहत! इस सुविधा की तारीख बढ़ाई

वित्त विभाग के आदेश 

वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9/2/2009/नियम/चार दिनांक 3 अगस्त 2009 के अन्य प्रावधान यथावत रहेंगे। इस आदेश में केवल अतिरिक्त पेंशन राशि से संबंधित संशोधन किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा छठे वेतनमान का लाभ, HC का बड़ा फैसला

अतिरिक्त पेंशन राशि का आयु के अनुसार वितरण

80 से 85 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 20% अतिरिक्त
85 से 90 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 30% अतिरिक्त
90 से 95 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 40% अतिरिक्त
95 से 100 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 50% अतिरिक्त
100 वर्ष या उससे अधिक आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 100% अतिरिक्त

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के पेंशनर्स की आर- पार की लड़ाई, हाई कोर्ट में दाखिल की तीन याचिकाएं

 

FAQ

अतिरिक्त पेंशन राशि कब से लागू होगी?
अतिरिक्त पेंशन राशि पेंशनर की निर्धारित आयु पूर्ण होने के अगले महीने से लागू होगी।
क्या 80 वर्ष से कम आयु के पेंशनर्स को यह लाभ मिलेगा?
नहीं, यह लाभ केवल 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स के लिए है।
अतिरिक्त पेंशन राशि का प्रतिशत आयु के अनुसार कैसे बढ़ता है?
80-85 वर्ष: 20%, 85-90 वर्ष: 30%, 90-95 वर्ष: 40%, 95-100 वर्ष: 50%, 100 वर्ष या अधिक: 100%।
क्या यह निर्णय केवल मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के लिए है?
हां, यह निर्णय विशेष रूप से मध्यप्रदेश राज्य के पेंशनर्स के लिए है।
अतिरिक्त पेंशन राशि के लिए आवेदन कैसे करें?
पेंशनर्स को अपने संबंधित पेंशन कार्यालय से संपर्क करना चाहिए और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए।

 

mp hindi news एमपी पेंशनर्स बुजुर्ग पेंशनर्स hindi news सीएम मोहन यादव पेंशनर्स एमपी सरकार