शांतिस्वरूपानंद महाराज की मुश्किलें बढ़ीं, पुजारी महासंघ ने सरकार से कर दी ये मांग

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। महासंघ का कहना है कि धर्म के नाम पर ऐसे कृत्य बढ़ रहे हैं, जिससे सनातन धर्म की अखंडता पर असर पड़ रहा है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
mahamandleswar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhada) के महामंडलेश्वर और चारधाम मंदिर के प्रमुख शांतिस्वरूपानंद महाराज (Shantiswarupanand Maharaj) के खिलाफ मंगलवार रात को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। अब इसी मामले में अखिल भारतीय पुजारी महासंघ (All India Priest Federation) ने अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को पत्र लिखा है। महासंघ ने मांग की है कि महामंडलेश्वर पद पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को समाप्त किया जाए और इस पद को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।

महासंघ ने उठाए गंभीर सवाल

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ (All India Priest Federation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी (Mahesh Pujari) ने इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) की एकता बनाए रखने के लिए आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) ने अखाड़ों की स्थापना की थी। लेकिन अब इन अखाड़ों में केवल धनलोलुपता (Greed for money) बढ़ती जा रही है, जिससे धर्म की अखंडता (Integrity of religion) पर सवाल उठ रहे हैं। महासंघ ने इस बढ़ती अनियमितता पर चिंता जताई है।

ये भी खबर पढ़ें... महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद सहित 4 पर FIR, उज्जैन के अखंड आश्रम की राशि में हेराफेरी का आरोप

अखाड़े में बढ़ते भ्रष्टाचार की परतें

महासंघ के पत्र में यह भी कहा गया है कि भगवा वस्त्र धारण करने वाले कुछ लोग अपने आप को त्यागी (Ascetic) और निर्मल (Pure) बताते हैं, लेकिन दरअसल ये लोग समाज में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार (Corruption) कर रहे हैं। महासंघ ने इस मामले में सवाल उठाया है कि क्या अखाड़ा परिषद इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगा?

सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी- महासंघ

महासंघ ने यह भी उल्लेख किया कि इससे पहले मंदाकिनी देवी (Mandakini Devi) भी पैसों के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं। अब, शांतिस्वरूपानंद महाराज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। महासंघ ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) से यह सवाल पूछा है कि क्या सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

ये भी खबर पढ़ें... उज्जैन में भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा नशेड़ी अघोरी, लोगों ने कर दी जमकर पिटाई

कड़ी कार्रवाई की जरूरत

महासंघ ने मध्य प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि महामंडलेश्वर पद (Mahamandaleshwar Position) को प्रतिबंधित किया जाए और इस पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को समाप्त किया जाए। महासंघ ने कहा कि अगर इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो धर्म के नाम पर इन गतिविधियों का बढ़ना जारी रहेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज उज्जैन न्यूज MP मध्य प्रदेश समाचार अखिल विश्व पुजारी महासंघ अखाड़ा परिषद निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद