उज्जैन में भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा नशेड़ी अघोरी, लोगों ने कर दी जमकर पिटाई

उज्जैन के चक्रतीर्थ भैरव मंदिर में एक कथित अघोरी भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया और सिगरेट पीने लगा। वीडियो वायरल होने पर भक्तों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और माफी मंगवाई। ऐसी ही घटना पहले प्रयागराज कुंभ में भी वायरल हो चुकी थी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ujjain-aghori-climbs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उज्जैन के चक्रतीर्थ भैरव मंदिर में एक कथित अघोरी ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए भगवान की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीना शुरू कर दिया। यह घटना शुक्रवार को घटी, और इसका वीडियो एक व्यक्ति ने बना लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर में मौजूद भक्तों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई।

अघोरी की मंदिर में हरकतें

कथित अघोरी ने भगवान की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीना शुरू कर दिया। उसकी आंखों में काला चश्मा और सिर पर काली पगड़ी थी। उसने पैरों में घुंघरू भी पहन रखे थे, जो उसकी हरकतों को और भी अपमानजनक बना रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए... महाकुंभ में पत्नी के लिए हैरान कर देने वाला पल, 27 साल बाद पति को अघोरी रूप में पाया

वीडियो वायरल होने पर भक्तों ने की पिटाई

किसी ने उस अघोरी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर रील बना कर पोस्ट कर दिया। वीडियो देखते ही बाबा बमबम नाथ के शिष्य ने उसे ढूंढकर पकड़ लिया। बाद में उसे लाठी और लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। भक्तों ने कथित अघोरी से नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई, और यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये खबर भी पढ़िए... रेत माफिया ने किया खनिज जांच चौकी पर हमला, लाठी-डंडों से कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई

प्रयागराज कुंभ में भी हुए थे वायरल

बताया जा रहा है कि यह कथित अघोरी पहले प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Kumbh Mela) में भी कई वीडियो में वायरल हुआ था। इन वीडियो में वह नाचते हुए दिखाई दे रहा था। अब वह यहां आकर भगवान की प्रतिमा पर चढ़कर वायरल होने के लिए इस तरह की हरकतें करने लगा था।

ये खबर भी पढ़िए... बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: आणंद में ट्रैक स्लैब फैक्ट्री, बनाएगी 46 हजार जे-स्लैब

ये खबर भी पढ़िए... दिल्ली में 31 मार्च से बदलेगा नियम: 15 साल पुराने वाहनों पर होगी सख्ती





उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज रील अघोरी बाबा reel