पिछले दिनों मध्य प्रदेश की वरिष्ठ IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने धार्मिक स्थलों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर एक ट्वीट जारी किया था। इस ट्वीट से यह मामला बहस का मुद्दा बन गया था। आज एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है। शैलबाला के जारी टिप्पणी पर अब महामंडलेश्वर अनिलानंद ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने मार्टिन को कहा कि अगर उन्हें दिक्कत है तो वह इस देश से निकल जाएं।
कैसे गरमाया था मामला
जीएडी (GAD) में पदस्थ एडिशनल सेक्रेटरी शैलबाला मार्टिन ने रविवार को सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर एक टिप्पणी करते हुए मंदिरों और मस्जिदों दोनों के लाउड स्पीकरों के उपयोग पर सवाल उठाए थे। मार्टिन की टिप्पणी एक वरिष्ठ पत्रकार के ट्वीट के जवाब में आई थी। इसमें मस्जिदों के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने के मुद्दे को उठाया गया था। तब ये तर्क दिया जा रहा था कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अजान की आवाजें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मस्जिदों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होना चाहिए।
IAS ने मंदिरों के लाउडस्पीकर पर उठाए थे सवाल
पत्रकार के ट्वीट में मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के उपयोग और बाहर डीजे बजाने की प्रथा पर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकरों का उपयोग बंद हो जाए तो क्या मस्जिदों के बाहर डीजे और नारेबाजी रुक जाएगी? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलबाला मार्टिन ने मंदिरों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर दूर तक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं और आधी रात तक बजाए जाते हैं। तो क्या उनकी आवाज से कोई डिस्टर्ब नहीं होता?"
डीजे के उपयोग पर भी उठाए थे सवाल
इससे पहले, शुक्रवार को भी शैलबाला मार्टिन ने X पर एक और टिप्पणी की थी। उन्होंने भोपाल के चार इमली क्षेत्र, जहां मंत्री और पुलिस कमिश्नर रहते हैं, में तेज आवाज में बजने वाले डीजे और झांकियों के बारे में लिखा था। उनका कहना था कि इस क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने पर कोई रोक-टोक नहीं थी। यह टिप्पणी मध्य प्रदेश में डीजे पर नाचते समय एक 13 साल के बच्चे की मौत के मामले पर थी, जिसमें उन्होंने प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।
क्या कहा महामंडलेश्वर ने
एमपी कैडर की आईएएस और सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन की टिप्पणी पर विवाद और गहराता जा रहा है। उनकी टिप्पणी पर अब महा मंडलेश्वर अनिलानंद ने कहा है कि अगर मार्टिन को लाउड स्पीकर से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें इस देश से निकल जाना चाहिए।
IAS शैलबाला मार्टिन का मंदिरों के लाउडस्पीकर पर सवाल या सियासी बवाल
महामंडलेश्वर के जवाब में क्या कहा मार्टिन ने
महामंडलेश्वर अनिलानंद के बयान के बाद आईएएस मार्टिन ने सोशल मीडिया एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा है कि, आप मुझे देश निकाला नहीं दे सकते महा मंडलेश्वर जी, इस देश की माटी में ही दफन होऊंगी। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर और डीजे का प्रश्न उठाने पर महा मंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने मुझे देश छोड़ कर चले जाने को कहा है। कुछ और सुधी जन भी मेरे चार लाइन के ट्वीट पर मुझे देश निकाला दे रहे हैं। अब महा मंडलेश्वर जैसे विद्वान ने मुझे देश से चले जाने की धमकी दी है तब लगा कि कुछ उत्तर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मेरा अब भी यही अभिमत है कि चाहे मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा हो या अन्य कोई सार्वजनिक स्थान एक सीमा से अधिक शोर किसी के भी हित में नहीं है। मेरे विचार किसी भी तौर पर किसी धर्म विशेष के प्रति आग्रह, दुराग्रह से प्रेरित नहीं हैं बल्कि मैं सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती हूं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी समय-समय पर ध्वनि प्रदूषण के बारे में दिशा निर्देश जारी करता रहा है।
कौन हैं आईएएस शैलबाला मार्टिन जो सरकार को घेरने में भी नहीं चूकतीं
#नहीं_आप_मुझे_देश_निकाला_नहीं_दे_सकते_आदरणीय_महामंडलेश्वर_जी... !#इस_देश_की_माटी_में_ही_दफ़न_होऊंगी..!
— Shailbala Martin (@MartinShailbala) October 24, 2024
◾शैलबाला मार्टिन पाठक
लाउड स्पीकर और डीजे का प्रश्न उठाने पर परम आदरणीय महामंडलेश्वर अनिल जी महाराज ने मुझे देश छोड़ कर चले जाने को कहा है।
कुछ और सुधीजन भी मेरे चार लाइन… pic.twitter.com/PvsMa63Zfp
मार्टिन के पति ने कहा
आईएएस मार्टिन के पति डॉ. राकेश पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि
मेरी जीवनसाथी शैलबाला मार्टिन ने एक सामाजिक विषय में X (पूर्व में ट्विटर ) पर चार लाइन लिखीं थीं। इस पर विवाद हो गया। देश भर में खबर बन गई। उन्हें देश निकाले की धमकी दी गई है। अब उनका पक्ष भी जान लीजिए।
#नहीं_आप_मुझे_देश_निकाला_नहीं_दे_सकते_आदरणीय_महामंडलेश्वर_जी... !#इस_देश_की_माटी_में_ही_दफ़न_होऊंगी..!
— Dr.Rakesh Pathak डॉ. राकेश पाठक راکیش (@DrRakeshPathak7) October 25, 2024
///____//___//____//___
मेरी जीवनसाथी शैलबाला मार्टिन @MartinShailbala
ने एक सामाजिक विषय में X (पूर्व में ट्विटर ) पर चार लाइन लिखीं थीं। इस पर विवाद हो गया। देश भर में… pic.twitter.com/Voj137BlK3
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक