कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी ( Radharani ) पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।ब्रजवासियों का गुस्सा पंडित प्रदीप मिश्रा ( Pandit Pradeep Mishra ) पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रजवासियों ने अब बरसाना में महापंचायत जोड़ने का मन बना लिया है।
सोमवार 24 जून को होगी बैठक
24 जून को राधारानी की नगरी बरसाना ( Barsana ) में विवादित टिप्पणी को लेकर बड़ी महापंचायत होने जा रही है। जिसमें ब्रज के साधु-संत और बृजवासी मौजूद रहेंगे। ये महापंचायत पदम श्री रमेश बाबा के सान्निध्य में होने वाली है। महापंचायत में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आगे किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
महापंचायत में क्या होगा फैसला ?
24 जून को होने वाली इस महापंचायत में पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण दिया गया है। जिसमें प्रदीप मिश्रा को बरसाना बुलाने के लिए कहा गया है, लेकिन वहीं प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो मीडिया के माध्यम से सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अभी तो ब्रज में नहीं आ सकते, क्योंकि उनके पास लगातार कथा लगी हुई है।
लगभग तीन-चार महीने बाद जैसे ही समय मिलेगा वह ब्रज में आएंगे। अब देखना यह होगा कि 24 जून को बरसाना धाम के रसमंडप गहवरवन में होने वाली महापंचायत में क्या फैसला लिया जाएगा।
मैंने राधारानी का अपमान नहीं किया : प्रदीप मिश्रा
प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि उन्होंने जो बातें कही हैं, उन सभी के उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राधारानी का अपमान नहीं किया है, ना ही उन पर कोई विवादित टिप्पणी की है, लेकिन अब इसका विरोध कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ही प्रचार हो रहा है। सभी को बरसाना धाम महापंचायत में आने की अपील की जा रही है।
राधारानी को लेकर ये बोले थे प्रदीप
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं, जिसको लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर कहा तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता। हमें गाली दो तो चलेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक