आमीन हुसैन @रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने एंबुलेंस वाहन से अवैध डोडाचूरा की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल रतलाम की औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर महाराष्ट्र की एंबुलेंस को पकड़ा। एंबुलेंस का नंबर हैं MH 06 BW 5365, जो महाराष्ट्र पासिंग नंबर प्लेट में हैं। इस एंबुलेंस वाहन में पुलिस को 42 प्लास्टिक के बोरों में भरा हुआ 8 क्विंटल 39 किलो मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला है। इसके साथ ही दो तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एंबुलेंस में महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का फोटो लगा हुआ है।
उदयपुर इंटरसिटी में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
एंबुलेंस में डिप्टी सीएम अजीत की फोटो
दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं। रणजीत और रूपेश जिस एंबुलेंस से अवैध डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे। उस पर महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का फोटो लगा हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एंबुलेंस पर लिखा हुआ है। हालांकि मामला तस्करों का पुलिस को चकमा देने के लिए यह तरीका भी हो सकता हैं फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
रतलाम, उज्जैन से होकर गुजरेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक एंबुलेंस में मादक पदार्थ ( डोडाचूरा ) की तस्करी की जा रही है। तभी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर महाराष्ट्र पासिंग एक एंबुलेंस को रोक कर तलाशी ली अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस में सवार दोनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं।
रतलाम, उज्जैन से होकर गुजरेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
इंजन में लगी आग, लोगों ने खेतों में लगाई दौड़, जानें फिर क्या हुआ
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें