उदयपुर इंटरसिटी में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

खजुराहो से जयपुर जा रही खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी जैसे ही झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची। अचानक उसकी पेंट्रीकार से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और भगदड़ मच गई।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 Udaipur Intercity train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छतरपुर. उदयपुर इंटरसिटी में शुक्रवार 25 अक्टूबर को अचानक आग लग गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

ट्रेन से कूदकर बचाई जान

खजुराहो से जयपुर जा रही खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी जैसे ही झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची, अचानक उसकी पेंट्रीकार से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और भगदड़ मच गई। पूरा स्टेशन धुएं से भरने लगा। वहीं, यात्री आनन-फानन में प्लेटफॉर्म पर उतर आए और अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पेंट्रीकार में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

ये खबर भी पढ़ें...

कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

कोचिंग डिपो में लगी भीषण आग से एक कोच खाक, धमाके से मची दहशत

कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं

जानकारी के अनुसार खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी के एम2 एसी कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे एम2 कोच और पेंट्रीकार में धुआं भर गया। आग लगने की वजह से ट्रेन करीब 48 मिनट तक मऊरानीपुर स्टेशन पर रुकी रही। इस रूट पर कम ही ट्रेनों का संचालन होता है, इसलिए अप और डाउन दोनों तरफ से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें...

वैष्णो देवी जा रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक चिपके, धुआं निकलने से यात्रियों में मचा हड़कंप

रतलाम में रेल हादसे के बाद लगी डीजल लूटने वालों की लाइनें, रेलवे पर लापरवाही का आरोप

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी खजुराहो से जयपुर जा रही थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। कोच में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद झांसी पहुंची खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी का तकनीकी टीम ने गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों ने यात्रा कर रहे यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिस कोच से धुआं निकला था, उसे पैक कर दिया गया है। ताकि आग लगने के कारणों की जांच की जा सके।

रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश छतरपुर एमपी हिंदी न्यूज इंटरसिटी ट्रेन में आग