आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम में रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर कल रात यानी गुरुवार को डीजल से भरी एक मालगाड़ी के 2 टैंकर बेपटरी होने के बाद एक टैंकर पलट गया था। पलटे हुए टैंकर से डीजल का रिसाव होने लगा और डीजल कर नाली में बहने लगा। डीजल बहने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में लूटने की होड़ मच गई।
पुरुष, महिला और बच्चे सब लगे लूटने में
डीजल बहने की सूचना आज सुबह जैसे ही आसपास के निवासियों को लगी तो पुरुष, महिला और बच्चे जिसके जो हाथ लगा वो लेकर रेल पटरियों के सहारे दौड़ लगा-लगाकर पहुंचे और नालियों में से डीजल भरने लगे। किसी के हाथ में केन, किसी के हाथ में पानी की बोतल, जिस को जैसा मौका मिला, वो वैसे डीजल लूटने में लगा हुआ था। लोगों को डीजल लूटते देख आरपीएफ के दल ने तुरंत लोगों को वहां से भगाना शुरू किया। आपको बता दें कि बड़ी मशक्कत के बाद लोग घटनास्थल से दूर हुए।
ये भी पढ़ें...टूटी पटरी पर दौड़ा दी केरला एक्सप्रेस, बड़ा ट्रेन हादसा टला, दो अधिकारी निलंबित
रेलवे पर लगा लापरवाही का आरोप
इस मामले में रेलवे की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, अगर डीजल नाली में बह रहा था तो रेलवे के अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने थे। डीजल की लूट कर रही भीड़ में अगर किसी ने माचिस की एक तीली भी जला कर फेंक दी होती तो बड़ी घटना होने से कोई नहीं रोक सकता था। बहरहाल, मौके पर मौजूद आरपीएफ की टीम ने डीजल लूटने वाले सभी लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया है, साथ ही रेलवे के अधिकारियों ने एक पानी के टैंकर से नाली में बह रहे डीजल को भी साफ करा दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक