आमीन हुसैन : इंदौर से रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिजा और प्रीतम नगर के बीच आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। डेमू ट्रेन इंदौर से रतलाम जा रही थी।
रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला
डेमू ट्रेन इंदौर से रतलाम की ओर आ रही थी। तभी रतलाम रेल मंडल के रुनिजा और नौगांव गांव के बीच यह हादसा हुआ। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
उदयपुर इंटरसिटी में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
तेजी से चल रहा इटारसी स्टेशन का अपग्रेडेशन, मिलेंगी ये यात्री सुविधाएं
फायर ब्रिगेड का रास्ता नहीं
रतलाम के पास रुनीजा और नौगांव रेलवे स्टेशन के बीच इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इंजन से धुआं निकलता देख ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया जिसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे ट्रेन से उतरकर दूर जाने लगे। ट्रेन के स्टाफ और यात्रियों के साथ स्थानीय किसान इंजन में लगी आग को बुझाने में जुटे रहे। बताया गया है कि जिस जगह ट्रेन के इंजन में आग लगी है, वहां तक फायर ब्रिगेड के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
ट्रेन में पटाखे ले जाने की सोच रहे हैं तो सावधान, पकड़े गए तो होगी जेल
किसानों ने मोटर पंप से बुझाई आग
स्थानीय किसानों ने अपने मोटर पंप और पाइप से आग बुझाने में मदद की। उनकी तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद वैकल्पिक इंजन की मदद से ट्रेन को रतलाम लाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
नहीं हुई कोई जनहानि
पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल की गाड़ी संख्या 09347 डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू में रुणीजा एवं नौगांव के बीच 400/17 किमी पर डीपीसी संख्या 16041 के अगले हिस्से में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है तथा इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।