/sootr/media/media_files/2025/08/28/cm-mohan-yadav-28-august-schedule-delhi-bhopla-2025-08-28-08-57-30.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (28 अगस्त) दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। यहां वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके पहले, वे भोपाल में अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें सबसे जरूरी सर्वदलीय बैठक होगी, जो मप्र ओबीसी आरक्षण (MP OBC reservation) पर केंद्रित होगी। यह बैठक प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की 27% की सीमा को लागू करने को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11 बजे: OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भोपाल में होगा। इस समय वे ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। समत्व भवन (Samath Bhavan) में आयोजित इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने पर चर्चा की जाएगी।
दोपहर 1:15 बजे: मुलाकात के लिए समय आरक्षित
सीएम मोहन यादव के शेड्यूल का दूसरा हिस्सा दोपहर 1:15 से 2:30 बजे तक होगा। इस समय में वे समत्व भवन में विभिन्न व्यक्तियों और समूहों से मुलाकात करेंगे। यह समय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों से मुलाकात करने के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान वे प्रदेश की प्रमुख योजनाओं और प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: उज्जैन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की तारीफ तो सीएम मोहन यादव बोले- बढ़ भी रहा है टूरिज्म
दोपहर 3:20 बजे: दिल्ली के लिए रवाना
शाम होते-होते सीएम डॉ. यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनका दिल्ली यात्रा दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा। दिल्ली पहुंचने के बाद वे वहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रदेश की योजनाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाएंगे।
सीएम का दिल्ली में कार्यक्रम
नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचने के बाद, सीएम डॉ. यादव विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में वे राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...NEWS STRIKE: बार-बार दिल्ली क्यों जा रहे सीएम मोहन यादव? तीन मुद्दों पर अहम चर्चा जारी
OBC आरक्षण की बैठक में शामिल नेता
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, और बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के जरिए रोके गए 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर किसी समाधान पर पहुंचना है। इससे लाखों चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल सकें।
भोपाल न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩