भोपाल में जनरल इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर नेहा विजयवर्गीय का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला था। इस मामले में शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सस्पेक्टेड पॉइजन से मौत होने की पुष्टि हुई है। नेहा के परिजनों ने उसके मकान मालिक पर हत्या के आरोप लगाया है। वहीं मकान मालिक ने कहा कि नेहा उल्टियां करते हुए घर आई थीं।
क्या था मामला?
नेहा भोपाल के अवधपुरी स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर किराए से रहती थीं। वह मूलत: मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली थी। वह होशंगाबाद रोड स्थित जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी में मैनेजर के पद पर थी। 22 अक्टूबर की रात नेहा अपने कमरे में गई थी। 23 अक्टूबर की रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली। पुलिस ने कमरे से नेहा का शव बरामद किया। बताया गया कि उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। इसके साथ ही कमरे में उल्टी भी पड़ी हुई थी। कमरे से पुलिस को किसी प्रकार की जहर की शीशी या गोली का रैपर नहीं मिला।
क्या कहा मकान मालिक ने
मकान मालिक बृजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नेहा को माइग्रेन की शिकायत थी। नेहा ने इसी साल जनवरी में उनके मकान को किराए पर लिया था। शुरू में उसकी मां भी उसके साथ रहती थी। दोनों ने साथ आकर मकान को पसंद भी किया था। मकान मालिक ने बताया कि उससे कहा गया था कि नेहा अविवाहित है, बाद में उसी के एक रिश्तेदार से पता चला कि नेहा तलाकशुदा है।
संजू निकला सलीम, करवा चौथ के दिन प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की हत्या
घर आई तो उसे उल्टियां हो रहीं थी
इसके अलावा बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि नेहा से मिलने उसकी मां के अलावा और कोई नहीं आता था। उसने कई बार माईग्रेन पेन की शिकायत भी की है। मंगलवार को वह रोज की तरह अपने ऑफिस के लिए निकली थी। शाम को जब कमरे पर लौटी तो खुद को बीमार बताते हुए उल्टियां आने की बात कही। पुलिस को कमरे में उल्टियां भी दिखी।
नेहा की मौत के बारे में हमें कुछ नहीं पता
उसने कहा कि वह नेहा के कमरे में ताक-झांक नहीं करता था। कई बार तो नेहा दो-दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकलती थी। इसी कारण हमने कभी उसके कमरे में चेक नहीं किया। नेहा की मां संध्या ने राजगढ़ में रह रहे भाई को बताया कि नेहा कॉल नहीं उठा रही है। इसके बाद मेरी पत्नी को कॉल कर नेहा का कमरा चेक करने को कहा। जब मेरी पत्नी कमरा देखने पहुंची तो गेट अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला। तब किसी तरह से खिड़की को खोला और नेहा को जमीन पर पड़ा देखा। हमने तुरंत पुलिस को बुलाया। उसकी मौत के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है। नेहा की मां ऐसे आरोप क्यों लगा रही है, हमें नहीं पता। नेहा की मौत का राज उसके मोबाइल फोन से ही खुलेगा, जो पुलिस को बरामद हुआ है।
SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला
नेहा शादीशुदा थी
बताया गया है कि नेहा विजयवर्गीय पिछले 11 साल से पति से अलग रह रही थी। वह राजनीतिक परिवार से थी, लेकिन आत्मनिर्भर थी। राजनीति से अलग अपनी पहचान बनाना चाहती थी। बताया गया कि उसके चाचा सुनील राजगढ़ से नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। नेहा की मां संध्या पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हैं। नेहा शादीशुदा थी, उसकी शादी उज्जैन में हुई थी। उसका पति से उसका तलाक भी हो चुका है।
मकान मालिक पर लगाया आरोप
वहीं नेहा की मां संध्या ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। उनका पूरा संदेह मकान मालिक पर है। उन्होंने बताया कि घटना से पहले उन्होंने नेहा से सुबह 4 बजे बात की थी, उस वक्त वह अच्छे से बात कर रही थी। फिर उसका फोन बंद आने लगा। जब मकान मालिक को फोन लगाकर पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बैरागढ़ में है, बेटी से कहकर दिखवाते हैं। उनकी बेटी ने बताया कि नेहा दीदी जमीन पर पड़ी हुई हैं।
5 दिन से चल रहा था लाश का इलाज, ऐसे खुला राज, जानें कहां का है मामला
क्या कहा पुलिस ने?
इस मामले में थाना प्रभारी रोशन लाल भारती ने बताया कि नेहा की मंगलवार रात को आखरी बार मां से बात हुई थी। दिन भर उसने मां का फोन पिक नहीं किया, तब मकान मालिक को चेक करने को कहा। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन से मौत की पुष्टि हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक