मंडीदीप के उद्यमियों ने बांग्लादेश को निर्यात किया बंद, कहा- देश पहले

मंडीदीप के उद्यमियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों पर हमलों के विरोध में 800 करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात बंद करने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
MANDIDEEP INDUSTRIAL AREA

MANDIDEEP INDUSTRIAL AREA

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मध्य प्रदेश के मंडीदीप के इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों (entrepreneurs) ने एक जरूरी फैसला लिया है। उन्होंने सामूहिक रूप से बांग्लादेश को उत्पाद निर्यात (product export) बंद करने का फैसला किया है। देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित होकर लिए गए इस फैसले के बारे में उन्होंने सरकार को भी जानकारी दे दी है।

सीएम ममता बनर्जी का BSF पर बड़ा आरोप, बंगाल को अस्थिर करने की साजिश

800 करोड़ के एक्सपोर्ट पर पड़ेगा असर

मंडीदीप से Bangladesh को 27 तरह के इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए जाते हैं। आपको बता दें कि यह फैसला सालाना लगभग 800 करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट को प्रभावित करेगा। हालांकि, उद्यमियों का कहना है कि देश की प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

रोहिंग्या को भगाओ, बांग्लादेशी हिंदुओं को दो शरण: धीरेंद्र शास्त्री

ताइवान, कतर और दुबई होंगे नए एक्सपोर्ट बाजार

Bangladesh में एक्सपोर्ट बंद करने के बाद मंडीदीप के उद्यमी अपने प्रोडक्ट ताइवान, कतर और दुबई जैसे दूसरे  देशों को भेजने की योजना बना रहे हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष (financial year) 2023-24 में मंडीदीप से बांग्लादेश को 784 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए गए थे।

बांग्लादेश में कथा करने पर मिलेंगे एक करोड़, जानें किसने की ये घोषणा

27 तरह के इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट होते हैं एक्सपोर्ट

मंडीदीप से Bangladesh को एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कॉटन, ट्रैक्टर, सड़क वाहन और उनके पुर्जे, मैकेनिकल मशीनरी, मानव निर्मित फाइबर (man made fiber), प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक केमिकल्स, कांच के बर्तन, चिकित्सा और ऑप्टिकल उपकरण, एल्युमिनियम और तांबे से बनी वस्तुएं, पेपर बोर्ड, स्टील, फर्नीचर के साथ दूसरे इंडस्ट्रियल मटेरियल भी शामिल हैं।

दिग्विजय की चेतावनी के बाद उतारा भगवा ध्वज, 24 तक का दिया था अल्टीमेटम

बांग्लादेश केवल अतिरिक्त बाजार

एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप (AAIM) के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश उनके लिए मुख्य बाजार नहीं है, बल्कि एक अतिरिक्त बाजार है। मंडीदीप के 95% प्रोडक्ट दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं। उन्होंने साफ किया कि बांग्लादेश में एक्सपोर्ट रोकने से उनके कारोबार पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा। अग्रवाल ने कहा, “हमारे लिए देश सर्वोपरि है। सामूहिक फैसले के तहत हमने बांग्लादेश को माल न भेजने का फैसला किया है।”

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News बांग्लादेश मंडीदीप बांग्लादेशी हिंदू मध्य प्रदेश समाचार इंडस्ट्रियल एरिया