New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/07/qVVWpXtUBYFfpQlKEE1P.jpg)
सांकेतिक फोटो
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक फोटो
दीपक जाट@MANDLA
अस्पतालों को जीवन बचाने के लिए जाना जाता है, लेकिन मंडला जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में जीवन देने वाले डॉक्टरों से ज्यादा चूहे सक्रिय दिख रहे हैं! हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में चूहे शिशु वार्ड में बेधड़क घूमते नजर आ रहे हैं। यहां मरीज के बेड के पास ही चूहों की जमकर धमाचौकड़ी देखने को मिली है। इससे मरीजों और परिजनों में डर का माहौल बन गया है। सवाल यह है कि यह अस्पताल नवजातों का इलाज कर रहा है या चूहों का पोषण केंद्र बन गया है?
जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में चूहों की मौज साफ देखी जा सकती है। परिजनों का आरोप है कि चूहे बिस्तरों के पास तक पहुंच जाते हैं, कभी बेबी वार्मर के नीचे छिप जाते हैं तो कभी दवाइयों के आसपास मंडराते हैं। कई बार चूहे रात में मरीजों के बेड पर भी चढ़ जाते हैं, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि चूहे वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों के ब्रेड, बिस्किट, रोटी और खाने-पीने की चीजों में मुंह मार रहे हैं। जिससे मरीज और तिमारदार बहुत परेशना है।
ये खबर भी पढ़ें...
भिंड में बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी, कलेक्टर ने 11 शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
इस गंभीर मामले पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके और मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह मामला सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहेगा, या फिर अस्पताल की व्यवस्था में असल सुधार होगा?
ये खबर भी पढ़ें...
अयोध्या को बनाया जाए देश की राजधानी, पंडोखर महाराज ने की मांग, कारण भी बताया
विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल में चूहों की मौजूदगी से नवजातों में सेप्सिस, टाइफाइड, त्वचा संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। अस्पताल प्रशासन की यह लापरवाही नवजातों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...
बैतूल में कोयला खदान की छत ढहने से हादसा, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंडला जिला अस्पताल में चूहों का धमाचौकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि वार्ड में बड़ी संख्या में चूहे आराम से घूम रहे हैं। अब वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी भी बढ़ते जा रही है। स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से तुरंत अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन सिर्फ जांच के नाम पर फाइलें पलटेगा या अस्पताल में सच में सुधार होगा। क्या मंडला जिला चिकित्सालय फिर से सुरक्षित बनेगा, या नवजातों को भगवान भरोसे ही रहना पड़ेगा?
ये खबर भी पढ़ें...