बैगा आदिवासी युवक का एनकाउंटर, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में दिया धरना

मंडला जिले में बैगा आदिवासी युवक की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद आज ( 17 मार्च ) मध्यप्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इस घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए विधानसभा के भीतर प्रदर्शन किया।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
MP CONGRESS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बैगा आदिवासी युवक का एनकाउंटर: मंडला (Mandla) जिले में बैगा आदिवासी युवक की पुलिस एनकाउंटर में मौत के मामले में मध्यप्रदेश विधानसभा में आज ( 17 मार्च ) भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इस घटना के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा के भीतर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि राज्य सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की है और आदिवासी समुदाय के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन और हंगामा

विधानसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस के कई विधायक एसपी और कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर गैलरी में उतर आए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी के सामने धरना दिया और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि बैगा आदिवासी युवक के एनकाउंटर के बाद सरकार ने अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि यह घटना प्रदेश में आदिवासी समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का हिस्सा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों के खिलाफ हिंसा को लेकर संवेदनशील नहीं है और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

ये भी खबर पढ़ें... एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन, विपक्ष ने सरकार को घेरने का बनाया प्लान

सदन में बढ़ता हंगामा

धरने और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार कांग्रेस विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन कांग्रेस के विधायक गैलरी में बैठकर विरोध करते रहे। बाद में, हंगामा बढ़ने पर विधायक वॉकआउट कर गए। इसमें विधायक हीलालाल अलावा, विक्रांत भूरिया, सेना महेश पटेल, भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार और अन्य कांग्रेस विधायक शामिल थे।

बता दें कि यह घटना प्रदेश में आदिवासी अधिकारों और पुलिस की कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है क्योंकि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ये भी खबर पढ़ें... स्वास्थ्य अव्यवस्था पर तमतमाए कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय, असंतुष्ट होकर छोड़ा सदन

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मंडला अपडेट न्यूज मंडला BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार MP News कांग्रेस नरेंद्र सिंह तोमर MP ओमकार मरकाम एमपी का बजट एमपी कांग्रेस कांग्रेस विधायक सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश समाचार