MP के मंडला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर्चिंग जारी

मध्य प्रदेश के मंडला में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने दो नक्सल समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ तब हुई जब 18-20 नक्सली जंगल में राशन लेने पहुंचे थे।

author-image
Vikram Jain
New Update
mandla naxali encounter hawk force operation

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता से हड़कंप मच गया है। यहां नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस बल, हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। 9 मार्च रविवार की रात को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली राशन लेने गांव पहुंचे थे, तभी पुलिस से सामना हो गया। इस ऑपरेशन के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में नक्सलियों होने की आशंका के चलते सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा जंगल में लगातार सर्चिंग की जा रही है।

राशन लेने पहुंचे थे नक्सली

बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को कान्हा नेशनल पार्क के खटिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद हॉक फोर्स ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के अनुसार, दो नक्सल समर्थकों ने इन नक्सलियों के लिए राशन खरीदा था, जिसे 9 मार्च को उन्हें दिया जाना था। 

ये खबर भी पढ़ें... बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार महिला नक्सली ढेर, सीएम मोहन ने दी बधाई

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

इसके बाद सुरक्षा बलों ने योजना बनाकर घटनास्थल पर एंबुश लगाया। कुछ घंटों बाद करीब 18-20 नक्सली वहां पहुंचे, जिनमें से कुछ सादे कपड़ों में और कुछ वर्दी में थे। जैसे ही वे राशन लेकर जाने लगे, हॉक फोर्स ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। लेकिन नक्सलियों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने फायरिंग करते हुए एक नक्सली को मौके पर मारा गिराया, जबकि अन्य जंगल में भागे सफल रहे।

ये खबर भी पढ़ें... ट्रेन में बख्शीश मांगने पर किन्नरों में विवाद, थाने में किया हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी

मुठभेड़ में चलीं 125 राउंड गोलियां

मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से 125 और पुलिस की ओर से 80 राउंड फायरिंग हुई। मौके से 315 बोर का हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है। रात हो जाने के कारण नक्सली के शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक नक्सली का पोस्टमार्टम बम्हनी अस्पताल में किया गया है।

दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार

पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के दो समर्थकों को  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सल समर्थकों की पहचान अशोक कुमार वल्को (28) निवासी बटवार गांव और संतोष कुमार धुर्वे (28) निवासी सौतिया गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों नक्सलियों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें... शव यात्रा पर मधुमक्खियों ने किया हमला, अर्थी सड़क पर छोड़ भागे लोग, 50 घायल

पुलिस अलर्ट, इलाके में तलाशी अभियान तेज

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सीआरपीएफ और हॉक फोर्स के अतिरिक्त जवान इलाके में भेजे गए हैं ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मारा गया नक्सली किस दलम से जुड़ा था और उस पर कोई इनाम था या नहीं।

2021 में भी हुई थी मुठभेड़

मंडला में यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हो। 12 फरवरी 2021 को मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के बाद नक्सली मध्य प्रदेश में आकर जंगलों में छिप रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... BMHRC में लगी नई DNA सीक्वेंसर मशीन, सिकल सेल एनीमिया की होगी सटीक पहचान, मिलेगा बेहतर इलाज

एमपी न्यूज मध्य प्रदेश कान्हा नेशनल पार्क मंडला न्यूज मुठभेड़ नक्सली ढेर मंडला में मुठभेड़