/sootr/media/media_files/2025/02/19/yzKwjBmsLui44bjj08Jp.jpg)
पूनम राउत @ बालाघाट.
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें चार हार्डकोर महिला नक्सली मारी गईं। यह मुठभेड़ गढीं थाना क्षेत्र के सूपखार वन रेंज में हुई, जहां पुलिस और हॉकफोर्स की टीम ने नक्सलियों पर शिकंजा कस दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती का काम सर्च ऑपरेशन खत्म करने के बाद किया जाएगा।
बालाघाट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बालाघाट के सूपखार वन क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें चार हार्डकोर महिला नक्सली मारी गईं। यह मुठभेड़ हॉकफोर्स, जिला पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई, जहां सुरक्षाबलों ने प्रभावी कार्रवाई की। गढीं थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली। मुठभेड़ के बाद कई नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह खबर भी पढ़ें... हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक
बरामद किए गए हथियार और नक्सली साहित्य
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक इंसास रायफल, एक एसएलआर रायफल, एक .303 रायफल और अन्य सामग्री बरामद की है। इसके अलावा, नक्सलियों से जुड़े कई दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली हैं, जिससे नक्सली नेटवर्क की जानकारी मिल सकती है। घटना के बाद हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं, जो जंगल में छिपे हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें... बीजापुर में फोर्स ने बड़े नक्सलियों को घेरा , 8 नक्सली मार गिराए
सुरक्षाबलों ने तेज किया नक्सल विरोधी अभियान
पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस एनकाउंटर के बाद नक्सली संगठन कमजोर होने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए
50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर फोर्स को चकमा दे गया... जिंदा बता रहे
बालाघाट पुलिस की इस सफलता पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी है। इसे उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के लिए तारीफ की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे… pic.twitter.com/rjtY7AJvn0
वहीं, प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी पुलिस टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा है कि बालाघाट पुलिस अधिकारियों एवं टीम ने सराहनीय काम किया है।
✨ बालाघाट पुलिस अधिकारियों एवं टीम के द्वारा सराहनीय कार्य..👏💐@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @JansamparkMP #balaghat #mp #Police https://t.co/nJWzzpLafE
— Kailash Makwana (@ips_kmak) February 19, 2025