सनकी आशिक की करतूत, इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर तुड़वाए युवती के 4 रिश्ते

मंदसौर के दलौदा में एक युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर युवती के 4 रिश्ते तोड़ दिए। पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Act of an eccentric lover broke 4 relations of a girl by creating a fake ID on Instagram

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • मंदसौर में युवक ने युवती के लिए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई।
  • आरोपी ने चार शादी के रिश्ते फर्जी आईडी के जरिए तोड़े।
  • पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी संदीप पाटीदार को पकड़ा।
  • आरोपी के पास से वह मोबाइल बरामद किया, जिससे आईडी चलाई जा रही थी।
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

NEWS IN DETAIL

Mandsaur. सोशल मीडिया के इस दौर में किसी का नाम खराब करना कितना आसान हो गया है, इसका जीता-जागता उदाहरण मंदसौर के दलौदा में देखने को मिला। यहां एक सनकी आशिक ने युवती के जीवन को नरक बना दिया था। आरोपी ने युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम ID बना ली।

इस आईडी का दुरुपयोग कर सनकी आशिक ने न केवल युवती को परेशान किया, बल्कि शादी के लिए आए चार रिश्ते भी तुड़वा दिए। यह घटना न केवल युवती के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक खतरनाक चेतावनी बनकर सामने आई है।

यह खबरें भी पढ़ें...

MP में तंट्या मामा की मूर्ति पर विवाद, दो इंजीनियर सस्पेंड

एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती: वेटिंग लिस्ट से 1000 अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

रिश्तों के टूटने का सिलसिला

पीड़िता (जिनका नाम बदला गया है) के परिवार वाले पिछले कुछ समय से उसकी शादी के रिश्ते देख रहे थे। जैसे ही कोई रिश्ता तय होने वाला होता, वैसे ही इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी एक्टिव हो जाती। इस आईडी के जरिए आरोपी संदीप पाटीदार युवती के होने वाले ससुरालवालों तक पहुंचता और युवती के बारे में आपत्तिजनक बातें फैलाकर रिश्ता तुड़वा देता। ऐसा कुल चार बार हुआ। इन घटनाओं से युवती काफी परेशान हो गई। वह डिप्रेशन में चली गई।

मोबाइल बना अहम सबूत

इस मुद्दे को लेकर जब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती उस अज्ञात आरोपी को ढूंढना था। पुलिस की सायबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की बारीकी से जांच की। जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम संदीप पाटीदार है, जो दलौदा रेल कालोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से वह मोबाइल बरामद किया, जिससे वह फर्जी आईडी ऑपरेट कर रहा था।

आरोपी पर कानूनी धाराएं

पुलिस ने संदीप पाटीदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 396(बी) और आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह सामने आया कि आरोपी का मुख्य मकसद युवती को मानसिक रूप से परेशान करना और उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाना था।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी के लोगों ने जितना कमाया, उसी शान से उड़ाया भी, RBI की रिपोर्ट में खुलासा

एमपी में बदलेंगे पेंशन के नियम, माता-पिता की मौत के बाद बड़ी संतान होगी हकदार

Sootr knowledge: कैसे बचें ऐसे घटनाओं से

आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर किसी को टारगेट करना एक आम बात हो गई है। जानकारों का कहना है कि अगर आपको या आपके परिवार को इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो सबसे पहले स्क्रीनशॉट लें और पुलिस को इसकी सूचना दें। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स का सही इस्तेमाल करें, ताकि अनजान लोग आपकी व्यक्तिगत जानकारी न निकाल सकें।

यह पूरी कार्रवाई दलौदा थाना प्रभारी शुभम व्यास और उनकी टीम द्वारा की गई। एसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है और यह जांचने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने अन्य लोगों को भी इस तरह अपनी शिकार बनाया है।

मंदसौर सोशल मीडिया सनकी आशिक आईटी एक्ट फर्जी इंस्टाग्राम आईडी
Advertisment