/sootr/media/media_files/2025/10/09/manit-bhopal-robotics-workshop-2025-10-09-10-20-01.jpg)
Bhopal Manit, career opportunities: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो फिल्मों में उड़ते और काम करते रोबोट्स को देखकर सोचते हैं, 'काश, मैं भी ये सब बना पाता!'? क्या आपका इंटरेस्ट ऑटोमेशन और नई टेक्नोलॉजी में है?
अगर हां, तो MANIT भोपाल का रोबोटिक्स क्लब आपके लिए लेकर आया है एक शानदार मौका। MANIT भोपाल में दो दिन की मजेदार वर्कशॉप होने जा रही है जिसका नाम है "Automax 4.0"। ये वर्कशॉप 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली है।
ये सिर्फ एक क्लास नहीं है, बल्कि टेक्निकल स्किल्स और क्रिएटिविटी सीखने का नया मौका भी है। इस वर्कशॉप में आपको सिर्फ बुकिश नॉलेज नहीं मिलेगा बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलेगा।
आप सीखेंगे कि AI Robot कैसे डिजाइन करते हैं, उन्हें कैसे प्रोग्राम किया जाता है और उन्हें असली दुनिया के काम करने के लिए कैसे तैयार किया जाता है। आइए जानें...
ये खबर भी पढ़ें....
Career in Social Service: सोशल वर्क में बनाना है करियर, तो ये कोर्स करेंगे आपकी मदद
क्यों जरूरी है ये वर्कशॉप
"Automax 4.0" का सीधा मकसद है आपमें क्रिएटिविटी, तकनीकी ज्ञान और मिलजुल कर काम करने की भावना को बढ़ाना। ऐसे में अगर आप भी रोबोटिक्स की दुनिया में अपनी एक्साइटिंग जर्नी शुरू करना चाहते हैं, तो यह मौका बिलकुल न छोड़ें।
रोबोटिक्स क्लब ने सभी इच्छुक स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे जल्दी से इसमें हिस्सा लें। ये वर्कशॉप 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली है।
वर्कशॉप में क्या-क्या सीखने को मिलेगा
Automax 4.0 का मेन ऑब्जेक्टिव छात्रों में क्रिएटिविटी, टेक्निकल स्किल्स और टीमवर्क को बढ़ाना है।
रोबोट मेकिंग:
जमीन से शुरू करके अपना खुद का रोबोट बनाना सीखिए।
प्रोग्रामिंग की बारीकियां:
रोबोट को 'बोलना' और 'काम करना' सिखाने वाली कोडिंग टेक्निक्स।
एक्सपर्ट्स से मुलाकात:
क्लब के मेम्बर्स अपने चल रहे रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको रियल-वर्ल्ड एप्लिकेशन की समझ मिलेगी।
नेटवर्किंग:
अपने जैसे ही टेक्नोलॉजी लवर्स और तकनीकी शौकीनों से मिलकर टीमवर्क के जरिए कुछ नया करने का मौका मिलेगा।
नए दोस्त बनाइए:
यहां आपको अपने जैसे और भी बहुत सारे तकनीकी शौकीन (Tech Enthusiasts) स्टूडेंट्स मिलेंगे, जिनके साथ आप दोस्ती कर सकते हैं और मिलकर नए-नए आइडियाज पर काम कर सकते हैं।
रियल-लाइफ प्रोजेक्ट्स देखिए:
क्लब के मेंबर्स आपको अपने चल रहे रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स के बारे में दिखाएंगे और बताएंगे कि रोबोट्स को असली दुनिया में कैसे यूज किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें....
Career in Robotics: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में है इंटरेस्ट, तो रोबोटिक्स में बना सकते हैं करियर
रोबोटिक्स में करियर के अनगिनत मौके
रोबोटिक्स अब सिर्फ साइंस फिक्शन नहीं रहा ये आज की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। अगर आप इस वर्कशॉप से अपनी शुरुआत करते हैं तो आपका करियर इन 6 बड़े एरियाज में बन सकता है जहां लाखों की सैलरी वाली जॉब्स आपका इंतजार कर रही हैं:
रोबोटिक्स इंजीनियर
ये सबसे Primary Job Profile है। इन प्रोफेशनल्स का काम रोबोट्स को डिजाइन, टेस्ट और मैन्युफैक्चर करना होता है। चाहे वह इंडस्ट्रियल आर्म रोबोट हो या कोई मेडिकल रोबोट, इनका काम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को जोड़कर फंक्शनल मशीन बनाना है।
ऑटोमेशन एंड कंट्रोल इंजीनियर
ये वो लोग हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि रोबोट्स और मशीनें सही ढंग से 'ऑटोमेटिकली' काम करें। फैक्ट्रियों, पावर प्लांट्स और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में सारे प्रोसेसेस को स्मार्ट बनाने का काम इन्हीं का होता है। इसमें पीएलसी (PLC) और एससीएडीए (SCADA) जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है।
एआई/मशीन लर्निंग इंजीनियर
रोबोट्स को 'सोचने' और 'सीखने' की क्षमता देने का काम यही लोग करते हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एल्गोरिदम बनाते हैं जिससे रोबोट्स अपने आस-पास की चीजों को पहचान सकें, डिसीजन ले सकें और इंसानों की तरह रिएक्ट कर सकें।
रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर
इनका मेन फोकस रोबोट के सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम पर होता है। ये मोशन प्लानिंग, सेंसर डेटा प्रोसेसिंग, और यूजर इंटरफेस के लिए एडवांस्ड कोड लिखते हैं। पायथन जैसी लैंग्वेज यहां बहुत काम आती है।
फील्ड सर्विस रोबोटिक्स टेक्नीशियन
रोबोट जब खराब हो जाते हैं, तो उन्हें रिपेयर और मेंटेनेंस करने का काम इन्हीं का होता है। इन्हें रोबोट के हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ होती है। यह एक हाई-डिमांड और फास्ट-पेस्ड जॉब है।
बायोमेडिकल रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट
सर्जरी रोबोट्स (Career in Robotics) और प्रोस्थेटिक लिम्ब्स जैसे एडवांस्ड मेडिकल डिवाइस को बनाने और मैनेज करने का काम। यह मेडिकल और इंजीनियरिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। तो देर किस बात की जल्द से जल्द अप्लाई करें। career news
ये खबर भी पढ़ें....
Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते समय न करें ये गलती, अपनाएं ये आसान टिप्स