भैयाजी यानी एक्टर मनोज वाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) के खिलाफ एक बार फिर कमाल राशिद खान KRK ने विवादित शब्द बोले हैं। वाजपेयी ने इंदौर कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस लगाया है, इसी बात पर वह भड़के हुए हैं।
KRK ने अब नया X मैसेज लिखा है कि मनोज वाजपेयी मुंबई में रहते हैं, लेकिन उन्होंने इंदौर जाकर मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जो कोर्ट में चल रहा है। यह आदमी मेरे प्रति इतना जुनूनी है कि फिर, वह मेरे खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए इंदौर तक चला गया। इसलिए वह पूरी तरह से मां-बहन…की का हकदार है।
ये खबर भी पढ़िए...कमाल राशिद खान ने किया बड़ा अनाउंसमेंट, बोले-विक्रम वेधा के बाद नहीं करेंगे किसी भी फिल्म का रिव्यू
एक और विवादित मैसेज किया
इस मैसेजे के साथ ही उन्होंने पुराना कोर्ट नोटिस टैग करते हुए एक और मैसेज लिखा है- इसमें कहा है कि सुनो बे… शक्ल वाले मनोज वाजपेयी, इसकी बत्ती बना और अपने…. सोजा, उखाड़ क्या उखाड़ना…तेरा बाप हूं मैं।
यह नोटिस 30 मई 2024 को इंदौर जिला कोर्ट से जारी हुआ है, जिसमें 24 जुलाई 2024 को उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था।
/sootr/media/media_files/HsDiIURYQQzxz3pzqCOh.jpeg)
इसलिए लगाया वाजपेयी ने कोर्ट केस
वाजपेयी ने पुराने विवाद में खान पर केस लगाया है। इसमें जुलाई और अगस्त में एक के बाद एक तारीख हो रही है, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे हैं। विवाद 26 जुलाई 2021 से शुरू हुआ था, तब खान ने ट्वीट किया कि - ‘These are Biggest Charsi of Bollywood! Manoj Bajpayee, Nawazuddin, Naseeruddin Shah, Anurag Kashyap and … (ये हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े चरसी! मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन, नसीरुद्दीन शाह, अनुराग कश्यप और…) इसी दिन एक अन्य ट्वीट में भी वाजपेयी को चरसी कहकर संबोधित किया। तब उनकी वेब सीरीज फैमिली मैन 2 आई थी। इसके बाद वाजपेयी ने यह केस खान के खिलाफ इंदौर कोर्ट में लगाया था।
/sootr/media/media_files/jBx2rnGX1oMGc5CPNtL0.jpeg)
ये खबर भी पढ़िए...आमिर खान और दंगल फेम फातिमा सना शेख के वीडियो पर केआरके का दावा, जल्द शादी करेंगे आमिर और फातिमा
जारी हो चुका वारंट एक बार आ चुके
इस हाईप्रोफाइल केस में KRK के खिलाफ वारंट जारी हुआ, जिसके बाद उन्हें इंदौर आना पड़ा। खान का कहना है कि मुझे प्रताड़ित करने के लिए वाजपेयी ने केस लगाया है। वह इन ट्वीट से ही मुकर गए। इस केस को खत्म कराने के लिए खान हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से उनकी याचिका खारिज हो गई
इंदौर में इसलिए किया वाजपेयी ने केस
वाजपेयी के केस इंदौर में दर्ज कराने की वजह बताते हुए वकील परेश जोशी कहते हैं कि उनके मित्र ने यह ट्वीट इंदौर में देखा और इसकी सूचना उन्हें दी थी। इसके बाद यहां पर केस कर दिया गया। जानकारों के अनुसार जहां से मानहानि पता चलती है, न्यायालयीन क्षेत्र वही बनता है।
/sootr/media/media_files/17qXfdjMMXCWDwi7DXRa.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें