मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा मंगलवार शाम को सीहोर जिले के आष्टा में सुसाइड करने वाले कारोबारी मनोज परमार के घर हरसपुर पहुंचे। उन्होंने पहले मनोज और उनकी पत्नी नेहा को श्रद्धांजलि दी और फिर उनके बच्चों जिया, यश और जतिन से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने 5 लाख रुपए से भरी एक गुल्लक बच्चों को भेंट की।
'पूरी कांग्रेस बच्चों के साथ'
इस दौरान वर्मा ने बताया कि इन बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान किया था और अपनी गुल्लक भी भेंट की थी। अब इन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस परिवार की बनती है कि हम इन बच्चों और इस परिवार के साथ खड़े रहें। वर्मा ने यह भी कहा कि संसद के शीत सत्र के बाद राहुल गांधी भी इन बच्चों से मिलेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने इन तीनों बच्चों से फोन पर बात की थी।
परमार दंपति के बच्चों का पालन-पोषण करेगी कांग्रेस, नेताओं ने किया वादा
बीजेपी का काम डरना और प्रताड़ित करना- वर्मा
सज्जन वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) और उनकी सरकार अब इस तरह प्रताड़ित कर रही है कि लोगों को अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वर्मा ने मनोज परमार के बच्चों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और बताया कि उन्हें भी पिछले दो सालों में ईडी से 50 नोटिस मिले थे। उनका कहना था कि इनका काम केवल डराना और प्रताड़ित करना है, लेकिन हम इनके खिलाफ लड़ेंगे।
वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि इस दुख की घड़ी में बीजेपी के किसी नेता या मंत्री ने इन बच्चों के घर शोक व्यक्त करने का भी कष्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार बेहद निकृष्ट है।
सीहोर कारोबारी के बच्चों से राहुल ने की बातचीत, बोले- चिंता मत करो
क्या है मामला?
गौरतलब है कि सीहोर जिले के आष्टा में मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव 13 दिसंबर की सुबह घर में फंदे पर लटका मिला था। इससे 8 दिन पहले, 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परमार के ठिकानों पर छापा मारा था। मनोज परमार ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने ईडी अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें