/sootr/media/media_files/2024/12/15/d29f0F1NjXV0QhswqTIL.jpg)
मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में रहने वाले कारोबारी मनोज परमार ने दो दिन पहले अपनी पत्नी नेहा के साथ आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान मनोज परमार ने 5 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें उन्होंने ईडी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। मनोज ने लिखा था कि ईडी के अधिकारियों ने उन पर अपने बच्चों को भाजपा में शामिल करने का दबाव बनाया था। बता दें कि इसे लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मनोज परमार के बच्चों से फोन पर बात की।
'चिंता मत करो'
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर ईडी और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आष्टा पहुंचे और मनोज परमार के बच्चों की राहुल गांधी से फोन पर बात कराई। मनोज परमार की बेटी ने राहुल गांधी से कहा कि हमने आपसे कभी कुछ नहीं मांगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी आपने कुछ नहीं कहा। हम आपसे सिर्फ इतना ही मांगते हैं कि हमारे माता-पिता का निधन हो गया है, लेकिन हमें आपसे उम्मीद है। आप कम से कम एक बार हमारे पास तो आएंगे ना? राहुल गांधी ने बच्चों को सांत्वना देते हुए कहा कि चिंता मत करो।
सीहोर आ सकते हैं राहुल गांधी, ED के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
राहुल ने बच्चों से क्या बातचीत की, जानें
-
राहुल: हैलो, कैसे हो बेटा?
-
परमार का बेटा: मैं अच्छा हूं सर, आप कैसे हैं?
-
राहुल: मैंने तो ये बहुत खराब चीज सुनी, क्या हुआ?
-
परमार का बेटा: सर, वो बार-बार बीजेपी की तरफ से प्रेशर आ रहा था कि बच्चों को बीजेपी जॉइन करवा दो, तो पापा ने सुसाइड करना सही समझा।
-
राहुल: उफ्फ! और मम्मी ने भी?
-
परमार का बेटा: जी सर, पापा - मम्मी दोनों ने...।
-
राहुल: और आपको कुछ नहीं पता था?
-
परमार का बेटा: नहीं सर, हमें कुछ भी नहीं पता था। बार-बार ईडी की साइड से प्रेशर आ रहा था कि बच्चों को बीजेपी जॉइन करवा दो।
-
राहुल: उफ्फ! पागल लोग हैं बिल्कुल, अब बच्चे, क्या कर रहे हैं आप लोग?
-
परमार का बेटा: सर, क्रियाकर्म की तैयारी कर रहे हैं।
-
राहुल: और बाकी भाई-बहन?
-
परमार की बेटी: हैलो सर, मैंने आज तक आपसे कुछ नहीं बोला, यात्रा के दौरान भी...। सर, मैं आपसे इतना कहना चाहती हूं कि मां-बाप का साया उठ गया, पर हमें आपसे उम्मीद है कि आप आएंगे एक बार, आप आएंगे?
-
परमाट की बेटी के सवाल पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि आप घबराओ मत, जीतू अभी सिचुएशन क्या है? जिस पर जीतू बोलते हैं कि सर, सिचुएशन यह है कि इनके मदर-फादर ने एक सुसाइड नोट दिया है, ये बच्चों ने मुझे कल बताया है। मैं शुक्रवार सुबह ही यहां आ गया था। ईडी का कोई साहू अधिकारी था, उसने बहुत प्रेशर बनाया। बीजेपी जॉइन करो, दस तरह की बातें। अभी उनका अंतिम संस्कार हो गया है। अभी मैं आपकी बात कराने के लिए फिर से यहां आया हूं। इनके फादर लिखकर गए हैं कि आपको ध्यान रखना है, तो वो सब करेंगे।
-
राहुल: ये बच्चे क्या कर रहे हैं?
-
पटवारी: ये बच्चे सब स्कूल जाते हैं।
-
परमार की बेटी: सर, हमारे यहां एक-डेढ़ महीने तक कहीं जाते नहीं हैं।
-
पटवारी: सर, देख लेंगे आपका शेड्यूल बन सकता है तो ठीक, नहीं तो हम इनको लेकर आपके पास आ जाएंगे।
-
राहुल: कर लेंगे, अभी ये सब पूरा हो जाएगा, फिर मेरे पास ले आना कुछ तरीका निकालेंगे। एग्जेक्टली कहां पर है ये?
-
पटवारी: ये सर, भोपाल से लगा हुआ है। सीहोर जिला है, भोपाल से 100 किलोमीटर। चॉपर से बना लेंगे।
-
राहुल: अंतिम संस्कार और बाकी सब कब खत्म होगा?
-
पटवारी: सर, 11 दिन तो ये सब चलता है, फिर 45 दिन कोई घर से नहीं निकलता।
-
राहुल: ठीक है।
लोकसभा तक पहुंचा मध्य प्रदेश के सीहोर का दंपति सुसाइड केस।
— TheSootr (@TheSootr) December 15, 2024
➡ बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में कारोबारी मनोज परमार, उनकी पत्नी के सुसाइड का जिक्र करते कहा कि "राहुल गांधी को बच्चे ने अपनी गुल्लक तोड़कर पैसे दिए...ED की गुंदागर्दी देखिए...कि दोनों मां-बाप को मरना… https://t.co/9xXsAgMVRJ pic.twitter.com/IjNWRWV378
कारोबारी दंपती ने किया सुसाइड, बच्चों ने राहुल गांधी को दी थी गुल्लक
लोकसभा तक पहुंचा मामला
बता दें कि आष्टा कारोबारी के आत्महत्या को लेकर लोकसभा में भी सवाल उठे। बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में आष्टा के कारोबारी मनोज परमार, उनकी पत्नी के सुसाइड का जिक्र करते कहा कि एक व्यक्ति ने संघर्ष शुरू किया। राहुल गांधी को बच्चे ने अपनी गुल्लक तोड़ृकर पैसे दिए। ईडी की गुंडागर्दी देखिए, उसके मां-बाप दोनों को मरना पड़ा। दोनों ने आत्महत्या कर ली। उनके बच्चे कह रहे कि ईडी के लोगों ने कहा कि तुम बीजेपी जॉइन करो और राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे दो, इसके बाद हम तुमको फ्री कर देंगे। ये मध्यप्रदेश का मामला है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक