इंदौर में अनूठी मैराथन : पहली बार जजेस, वकील और अधिकारी एक साथ दौड़ेंगे

उच्च न्यायालय द्वारा इंदौर में मैराथन रन का आयोजन रविवार 2 मार्च को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ के कैंपस में होगी।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर. उच्च न्यायालय द्वारा इंदौर में रविवार 2 मार्च को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ के कैंपस में होगी। यह पहला अवसर होगा जब इस मैराथन में वरिष्ठ न्यायाधीश भी शामिल होंगे। 

ये खबरें भी पढ़े : Jabalpur Hit and Run: नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा, 2 की मौत

मिडिएशन कमेटी के निर्देशन में हो रही मैराथन

रविवार को होने वाली मैराथन के बारे में एक बैठक आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार, इस आयोजन का निर्देशन न्यायाधीश संजीव सचदेवा, जो मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं, और न्यायाधीश विवेक रूसिया, जो उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और उच्च न्यायालय मिडिएशन कमेटी के अध्यक्ष हैं, कर रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़े : CG Civil Judge Result जारी, टॉप 10 में 7 लड़कियां, ये बन गए जज साहब

जजेस भी होंगे शामिल

मैराथन में सभी न्यायाधीशों के अलावा जिला न्यायालय के सभी न्यायधीश, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, उच्च न्यायालय। जिला न्यायालय के वकील, इंदौर जिले के सामुदायिक मध्यस्थ, पैनल वकील, पैरा लीगल वालंटियर, फोर्स अकेडमी के विद्यार्थी और लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।

ये खबरें भी पढ़े : Police Recruitment | आरक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर कांग्रेस हमलावर

प्रशासनिक अधिकारी भी करेंगे शिरकत

 मैराथन की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और वकीलों के साथ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव के कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

ये खबरें भी पढ़े : BJP समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष का वीडियो VIRAL। REWA में अफसरों के रवैये पर भड़कीं। सुनिए क्या कहा

बैनर-पोस्टर्स से किया प्रचार-प्रसार

प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया, इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता मैराथन में भाग लेने के लिए सूचित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाने के लिए पोस्टर के माध्यम से मैराथन लिंक एवं क्यू आर कोड का प्रचार किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त जागरूकता मैराथन में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

इंदौर न्यूज Indore मध्य प्रदेश marathon Surya Half Marathon