जबलपुर में फिर हिट एंड रन का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बेकाबू कार ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। बता दें कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा
जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र के अंदर SBI चौक पर बीती रात एक डॉक्टर की बेकाबू कार ने कोहराम मचा दिया। इस तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आगे चल रही एक दूसरी कार को टक्कर मारकर राहगीरों को घायल कर दिया है। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
ज्यादा रफ्तार और नशा बना दर्दनाक हादसे की वजह
SBI चौक पर बीती रात होम्योपैथी डॉ संजय पटेल कि कार (MP 20 ZE 5172) एक दर्दनाक हादसे की वजह बन गई। कार की रफ्तार तेज होने से कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी और आगे चल रही एक दूसरी कार को तेज टक्कर मार दी थी। दूसरी कार टकराती हुए आगे बढ़ती चली गई और मौके से गुजर रहे रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव और मोहित शर्मा कार की चपेट में आकर घायल हो गए।
नशे की हालत में था आरोपी कार चालक
इस हादसे के चश्मदीदों ने बताया है कि कार चालक आरोपी डॉक्टर नशे में इस कदर धुत था कि उसे होश नहीं था और वह मौके से फरार होने की तलाश में था, लेकिन कार डिवाइडर से टकराने की वजह से वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया। साथ ही इस हादसे की वजह से अपने काम से घर लौट रही मुन्नी बाई और एक दूसरे व्यक्ति गौरीशंकर की भी मौत हो गई। इसमें एक बच्ची के साथ तीन दूसरे लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार
विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि SBI चौक पर ब्लैक कलर की कार क्रमांक (MP20 ZE 1572) के चालक संजय पटेल के द्वारा तेजी और लापरवाही के चलते राहगीरों और एक दूसरी कार को टक्कर मारी गई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें से 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें