CG Civil Judge Result जारी, टॉप 10 में 7 लड़कियां, ये बन गए जज साहब

Chhattisgarh Civil Judge Result 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज ( प्रवेश स्तर ) के कुल 49 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें उत्तीर्ण 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिया गया था।

author-image
Marut raj
New Update
CG Civil Judge Result 2023 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Civil Judge Result 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज ( प्रवेश स्तर ) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार टॉप 10 में 7 लड़कियों ने जगह बनाई है। श्वेता दीवान ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिमा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। निखिल साहू ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

49 पदो के लिए हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज ( प्रवेश स्तर ) के कुल 49 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें उत्तीर्ण 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के बाद 11 दिसंबर की ही शाम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 150 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है। ज्ञात हो कि सीजीपीएससी की ओर से हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित किया गया था।

न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

CG News CGPSC सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ में 48 पदों पर सिविल जज भर्ती सिविल जज cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today महिला सिविल जज