मेधा पाटकर@ BHOPAL.
वंचित समाज सम्मेलन भोपाल : न्याय, गरिमा और समता जैसे संवैधानिक मूल्यों के लिए आज भी आदिवासी, दलित, अल्प संख्यक और पिछड़े वर्ग को संघर्ष करना पड़ रहा है। जल जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधन जब तक समाज के हांथ में हैं तभी तक सुरक्षित हैं अन्यथा इसे लूटने और निजी कंपनियों को बेचने के कारण पलायन और गरीबी बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसे में वंचित समाज को शिक्षित और संगठित होने की जरूरत है। उक्त विचार वंचित समाज के बौद्धिक जन सम्मेलन में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ( Social Activist Medha Patkar ) ने व्यक्त किए।
ये खबर भी पढ़िए...बैतूल में घायल मिला अजगर, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया भोपाल
बौद्धिक जन सम्मेलन
मेधा पाटकर ने कहा कि आज कांवड़ यात्रा निकालने वाले भक्तों और सरकार को यह देखने का समय है कि हालिया रिपोर्ट के अनुसार नर्मदा जल अधिक दूषित हो गया है। कैंपियन स्कूल सभागार में आयोजित इस बौद्धिक जन सम्मेलन ( Marginalized Community Conference ) की शुरुआत संविधान के प्रस्तावना के सामूहिक वाचन और संविधान गीत से हुई।
ये खबर भी पढ़िए...ध्रुव नारायण सिंह को निर्विरोध चुना गया भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष
वैज्ञानिक और संवैधानिक नजरिए से करें विकास
बौद्धिक सत्र का संबोधन करते हुए पद्म श्री बाबूलाल दाहिया ने कहा कि आज वंचित समाज को अपनी खेती और बीज बचाने की अत्यंत जरूरत है ताकि धरती को बंजर होने से बचाया जा सके। उन्होंने अपने गांव में किए प्रयोग की जानकारी दी। शिवशंकर यादव ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं को झूठे धार्मिक आडंबर के जाल से बाहर आकर वैज्ञानिक और संवैधानिक नजरिए के साथ विकास करने का आह्वान किया।
सेवा निवृत्त सचिव विल्फ्रेड लकड़ा ने मनरेगा योजना की स्थिति पर कहा कि इसका उद्देश्य वंचित समुदाय के लिए भूमि और जल का स्थायी रूप से सुधार करना था, इस दिशा में अभी काम की जरूरत है। पूर्व आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर सवाल उठाया।
नृत्य नाटिका हूल क्रांति की प्रस्तुति
नाट्यशास्त्र नृत्य अकादमी की संस्थापक साहिल कौर के निर्देशन में नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण हुआ। इसमे वंचित आदिवासी समाज के गौरव और संघर्ष की गाथा 1855 की हूल क्रांति सिद्धू और कान्हू का वृत्तांत प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर यूपीएससी जैसे लोकसेवा परीक्षाओं की कोचिंग से जुड़े तनाव और उलझनों से बाहर निकलकर छात्रों को तैयारी करने के सूत्र बताते हुए सत्यम जैन ने अपने अनुभव साझा किए। वंचित समाज के बौद्धिक जन सम्मेलन में विविध समाजसेवी संस्थाओं, प्रतिभाओं और लोक कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समन्वय शरद कुमरे द्वारा किया गया।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस कार्यक्रम में शरद सिंह कुमरे, आर. डी भलावी पूर्व जिला जज, प्रो. किरण वट्टी, आर. बी. वट्टी, डॉ साहेबराव सदावरते,पोरलाल खरते, डॉ पी. डी.महंत, कृतिका ठाकुर, मोहिंदर कंवर, प्रकाश ठाकुर, डॉ. मेजर मनोज राजे, इनायत अब्बास, विजयश्री रंगारे,रतनलाल बाथम, एडवोकेट बी.पी. बंसल, सुनीता पंन्द्रो, संघमित्रा गजभिये, सरिता पाटिल, रवीश कुमार, द बैठक आर्ट हॉउस की संचालक सुरेखा कांबले और युवा चन्दन यादव, आर. एन. ठाकुर,बलराम कुशवाह, प्रदीप कुशवाहा, सूर्य प्रताप सिंह, राजनंदिनी कुमरे ने अहम भूमिका निभाई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक