/sootr/media/media_files/mwa5EqGz9zYM5JbPlYsE.jpg)
मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी में व्यापारी के सूने मकान से हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि वारदात का मास्टर माइंड घर का नौकर सैफअली खान ही निकला। उन्होंने बताया कि गर्लफ्रेंड के साथ भागने और अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरी गए 40 लाख से अधिक की राशि और सोने चांदी डायमंड के आभूषण को बरामद कर लिया है।
प्रेमिका की इच्छाओं को पूरी करने की चोरी
करैरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। 25 मई की रात एक व्यापारी के यहां 15 लाख चालीस हजार नगदी और सोने के आभूषणों (जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख) की चोरी की वारदात हुई थी। इस चोरी के आरोपी को पुलिस ने सारे माल और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। जब पूछताछ की तो पता लगा कि व्यापारी का नौकर ने ही अपनी प्रेमिका की इच्छाओं को पूरी करने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि चोर शादीशुदा हैं जिसका एक बच्चा भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
ऑफिस में शराब पार्टी , नशे में धुत कर्मचारी बोले- हमारा कुछ नहीं होगा
होटल में खाना खा रहे थे, इधर हो गई चोरी
बता दें कि शहर के करेरा थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड इलाके में स्थित व्यापारी गणेशदत्त नगरिया के सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। बताया जा रहा है कि व्यापारी पूरे परिवार के साथ होटल खाना गए थे। इस दौरान चोर ने छत के रास्ते घर में घुसकर कैश और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। जब वे वापस घर लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और कैश-जेवरात गायब मिले। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जारी है।
सारा माल और नगदी बरामद कर
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब व्यापारी के सभी नौकरों से पूछताछ कि उसके बाद एक नोकर सैफअली खान पर शक हुआ उसने पूछताछ में बताया कि उसने सब्बल से पहले खिड़की तोड़ी ओर फिर अलमारी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी में पुलिस ने सारा माल और नगदी बरामद कर लिया हैं और टीम को तीस हजार रुपए से सम्मानित किया हैं।
thesootr links
शिवपुरी में 40 लाख की चोरी | शादीशुदा नौकर