/sootr/media/media_files/2026/01/04/mauganj-bjp-mla-pradeep-patel-protest-public-outrage-2026-01-04-14-01-13.jpg)
पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...
- मऊगंज बायपास पर जमीन विवाद को लेकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठे थे।
- विधायक ने कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा के पक्ष में दूसरे पक्ष को थाने भिजवाया।
- आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक को घेरकर प्रदीप पटेल मुर्दाबाद के नारे लगाए।
- लल्लू पाण्डेय के परिवार ने मौके पर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
- पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद विधायक को उग्र भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।
मऊगंज जिले में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को अपनी ही विधानसभा में जनता के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मऊगंज बायपास पर कड़कड़ाती ठंड में एक जमीन विवाद को लेकर धरने पर बैठे विधायक को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि कुछ ही घंटों में माहौल उनके खिलाफ हो जाएगा। देखते ही देखते स्थिति ऐसी बनी कि ग्रामीणों ने विधायक को चारों तरफ से घेरकर न केवल जमकर नारेबाजी की
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-2026-01-04T083708.658-662449.jpg)
दूसरे पक्ष पर कार्रवाई से भड़की जनता
विधायक ने जैसे ही पुलिस का उपयोग कर दूसरे पक्ष के लल्लू पाण्डेय को थाने भिजवाया, ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप पटेल को चारों तरफ से घेर लिया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/04/mauganj-bjp-mla-pradeep-patel-protest-public-outrage-2026-01-04-13-48-41.jpg)
कोर्ट के मामले में दखल पर तीखे सवाल
गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से सीधे सवाल पूछे कि जब यह मामला कोर्ट में लंबित है, तो वे इसमें दखल क्यों दे रहे हैं? स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लल्लू पाण्डेय के परिवार ने मौके पर ही आत्मदाह की कोशिश की। इसके बाद भीड़ ने विधायक को साफ-साफ वहां से चले जाने को कह दिया।
पुलिस सुरक्षा में खदेड़े गए विधायक
गांव वालों के गुस्से को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत सुरक्षा घेरा बनाया। पुलिस ने विधायक को भीड़ के बीच से बाहर निकाला। गुस्से में लोगों ने विधायक की गाड़ी तक रोकने की कोशिश की। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल दिया।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Mauganj-1-595566.jpg)
सियासी गलियारों में अनसुलझे सवाल
मऊगंज की राजनीति में भाजपा विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता की यह जुगलबंदी अब चर्चा का विषय बन गई है। अपनी ही जनता के भारी विरोध के कारण विधायक को पीछे हटना पड़ा। थाने में घंटों बिताने के बावजूद कोई लिखित शिकायत न होना कई अनसुलझे सवाल खड़े कर रहा है।
ये खबरें भी पढ़िए...
नाबालिगों से दुष्कर्म: विधायक ने मांगा न्याय का हिसाब, सरकार बोली...
BJP विधायक प्रतापपुरी ने जाति पूछकर हाथ खड़े करवाए, फिर बोले- कितने हिंदू हैं, वीडियो वायरल
विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर जानलेवा हमला, हाथ की नसें काटी
विधायक निधि में भ्रष्टाचार, भाजपा ने विधायक डांगा को दिया दूसरा नोटिस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us