/sootr/media/media_files/2026/01/01/bjp-mla-barmer-caste-hands-questions-2026-01-01-13-44-59.jpg)
पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला
भाजपा विधायक प्रतापपुरी ने बाड़मेर में आयोजित धन्यवाद सभा में जाति पूछकर हाथ खड़े करवाए।
विधायक ने राजपूत, जाट, मेघवाल, भील, और अन्य समाजों से हाथ खड़े करवा कर जातिवाद पर टिप्पणी की।
सभा में विधायक ने सभी से पूछा, हिंदू कौन हैं? और कहा, यह आपकी पहचान है, इसे मत खोना।
मुस्लिम सरपंच से पूछा गया कि कितनी पीढ़ी पहले मुस्लिम बने? जवाब आया 15 साल।
विधायक ने कहा, सही न्याय करवाना है तो जाट के पास जाओ।
Rajasthan News.राजस्थान के बाड़मेर में हुई एक धन्यवाद सभा में भाजपा विधायक महंत प्रतापपुरी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। महंत प्रतापपुरी ने सभा में मौजूद लोगों से उनकी जाति के बारे में पूछा।
सबसे पहले उन्होंने राजपूत समाज के लोगों से हाथ उठाने को कहा। जैसे ही 15-20 हाथ उठे, विधायक ने एक बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा, "क्षत्रियों की जरूरत समाज को पहले भी थी और हमेशा रहेगी।" इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...गिग वर्कर्स के समर्थन में गहलोत, मनरेगा का पुराना स्वरूप लौटाने की मांग
विधायक ने फिर ये किया
इसके बाद बीजेपी विधायक ने जाट समाज के लोगों से पूछा कि कितने लोग मौजूद हैं, तो एक ही हाथ खड़ा हुआ। विधायक ने कहा, एक भी लाख के बराबर है।
फिर उन्होंने मेघवाल, भील, रबारी, जांगिड़, नाई, और तेली समाज के लोगों से भी हाथ खड़े करवाए। इस दौरान उन्होंने कहा, जो 50 लोग खड़े हुए उनके चेहरे खिल गए। लेकिन जिनके सिर्फ 2 हाथ खड़े हुए, वो इधर-उधर देखने लगे।
ये खबर भी पढ़ें...सीएम भजनलाल की नए साल में पूंछरी में पांच पट्टा परिक्रमा, की पूजा-अर्चना
सभी से पूछा- हिंदू कितने हैं?
इसके बाद विधायक ने सभा में बैठी सभी समुदायों से सवाल किया, हिंदू कौन हैं, हाथ उठाएं? इस पर सभी लोग हाथ खड़े करते हैं। विधायक ने इसका मतलब बताते हुए कहा, यही आपकी पहचान है, इसे मत खोना।
इसी प्रकार एक ही जाजम पर बैठे रहे तो हिंदुस्तान को रोकने वाली दुनिया में कोई ताकत नहीं है। आपको यही समझना है कि जातिवाद, परिवारवाद, पार्टीवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के साथ खड़ा होकर रहना है।
ये खबर भी पढ़ें...भजनलाल सरकार लाएगी स्क्रैप नीति, पीएम मोदी जनवरी में करेंगे रिफाइनरी का उद्घाटन
मुस्लिम सरपंच से पूछा- कब हुए मुस्लिम?
सभा के दौरान भाजपा विधायक प्रतापपुरी ने महाबार गांव के मुस्लिम सरपंच फोटा खान से भी सवाल पूछा कि कितनी पीढ़ी पहले आप मुस्लिम बने? इस पर सभा में से एक व्यक्ति ने जवाब दिया कि 15 साल हो गए। विधायक ने इस पर कहा, अगर सही न्याय करवाना है तो जाट के पास चले जाओ। सरपंच पहले हिंदू था, फिर उसने धर्म परिवर्तन किया।
ये खबर भी पढ़ें...सीएम भजनलाल के गृह जिले में सुविधाओं को तरसता बस स्टैंड, टीन शेड में चल रहा
धन्यवाद सभा के दौरान बयानों की चर्चा
यह पूरा घटनाक्रम बाड़मेर के महाबार गांव में पंचायती राज पुनर्गठन और सीमांकन के बाद आयोजित धन्यवाद सभा में हुआ। इस सभा में विधायक ने ना केवल जातिवाद के मुद्दे पर, बल्कि धर्म परिवर्तन और सामाजिक एकता पर भी विचार रखे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us