/sootr/media/media_files/2025/03/16/QCoVAwNHPICoyrTbb3nx.jpg)
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक वीडियो सामने आया है। जिले के शामगढ़ में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव मालवीय द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट का वीडियो बताया जा रहा है। इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह घटना अस्पताल में हुई, जहां वैभव मालवीय ने डॉक्टर से विवाद किया और फिर उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई। बकायदा एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को ट्वीट किया है।
डॉक्टर को धमकाया
बताया जा रहा है घटना के बाद, वैभव ने अपनी राजनीतिक ताकत का हवाला देते हुए डॉक्टर को धमकाया, जो इस बात का संकेत है कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए कानून और व्यवस्था कोई मायने नहीं रखते।
ताकत का गलत इस्तेमाल- कांग्रेस
वहीं इस पूरे मामले पर एमपी कांग्रेस एक बार फिर से मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष ने इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में अपनी गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं। शून्य कानून व्यवस्था के कारण, बीजेपी के लोग खुलेआम अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों की गुंडागर्दी प्रदेश में चरम पर है!
— MP Congress (@INCMP) March 16, 2025
मंदसौर जिले के शामगढ़ में युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव मालवीय ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट कर सत्ता की धौंस दी!
• शून्य कानून व्यवस्था और जंगलराज में गुंडे भाजपाई बनकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं! जैसे… pic.twitter.com/z2hQw92QeMकांग्रेस का ये भी कहना है कि यह घटना साबित करती है कि भाजपा की सदस्यता अब गुंडागर्दी का लाइसेंस बन चुकी है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं। प्रदेश की जनता अब कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी को भी सत्ता का दुरुपयोग करने की छूट न मिले।
ये भी खबर पढ़ें... मंच गिरने के मामले में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पर FIR, कांग्रेस ने की NSA लगाने की मांग
मऊगंज में हिंसा
बता दें कि शनिवार ( 15 मार्च ) को मध्य प्रदेश के मऊंगज में हिंसक घटना घटी, जिसमें एक ASI (Assistant Sub-Inspector) की मौत हो गई और तहसीलदार घायल हो गए। इस घटना को लेकर अभी कांग्रेस सरकार को घेर ही रही थी तभी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव मालवीय का वीडियो सामने आया, जिसे लेकर कांग्रेस और आक्रामक हो गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us