मेडिकल कॉलेज घूसकांड में CBI ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन और DAVV के पूर्व कुलपति पर भी किया केस दर्ज

सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज घूसकांड में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन और DAVV के पूर्व कुलपति डीपी सिंह को आरोपी बनाया है। रावतपुरा सरकार के साथ 35 अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। घूसकांड में इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया भी शामिल हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cbi-dp-singh-accused

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NDORE. मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के कांड का सीबीआई ( CBI ) द्वारा किए गए खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। इसमें रावतपुरा सरकार उर्फ रविशंकर महाराज के साथ ही 35 नामजद आरोपी बने हैं। इन सभी पर भ्रष्टाचार की विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 

इसमें इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेरयमैन सुरेश भदौरिया भी आरोपी है, जो फिलहाल सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़े हैं। लेकिन एक और चौंकाने वाला नाम इसमें हैं। वही डीपी सिंह का। वह इस मामले में सीबीआई द्वारा 35 पर दर्ज की गई एफआईआर में आरोपी नंबर 6 है। 

कौन है डीपी सिंह

डीपी सिंह यानी धीरेंद्र पाल सिंह। यह फिलहाल टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साईंसेज मुंबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के चांसलर है। अप्रैल 2024 में यहां चांसलर बनने से पहले वह यूजीसी के चेयमरैन जैसे अहम पद पर थे।

वहीं इस पद के पहले वह इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के कुलपति पद पर रहे थे। वह बीएचयू के भी कुलपति रह चुके हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश भदौरिया ने देशभर के कॉलेजों को मान्यता दिलाने लिया कमीशन, फर्जी डिग्रियां दे रहे

इंडेक्स-अमलतास मेडिकल कॉलेज वाले सुरेश भदौरिया की CBI जांच, व्यापमं, आयुष्मान फ्रॉड और IT जांच सब हो चुकी

सिंह ने इस तरह की कमीशनखोरी

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रावतपुरा सरकार यानी रविशंकर महाराज ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के सदस्यों को कॉलेज की मान्यता को लेकर पॉजीटिव रिपोर्ट बनाने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साईंसेज मुंबई (TISS) के चांसलर डीपी सिंह की मदद ली। इमें आगे यह काम उन्होंने सुरेश नाम के व्यक्ति को सौंपा था।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर CBI सीबीआई रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डीपी सिंह सुरेश भदौरिया