महू रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी, इससे पहले कांग्रेस चलाएगी स्पीक अप अभियान

कांग्रेस ने 27 जनवरी को महू में 'होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस रैली में प्रदेश भर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी की गई है। इसको लेकर स्पीक अप अभियान चलाया जाएगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Mhow rally MP Congress Speak up campaign

मध्य प्रदेश कांग्रेस। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस 27 जनवरी को कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली निकालने जा रही है। इस रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होने वाले हैं। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश में स्पीक अप अभियान शुरू करने जा रही है। कांग्रेस ने रैली में प्रदेश भर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी तेज कर दी है।

वीडियो संदेश जारी करेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस के इस अभियान के तहत सभी सांसद-विधायक, पूर्व-सांसद विधायक और सभी पदाधिकारी और नेता एकजुट होकर वीडियो संदेश जारी करेंगे और रैली की तैयारियों के बारे में जनता को सूचित करेंगे। अभियान के तहत पार्टी नेता एक मिनट का वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करेंगे। इसके साथ ही वॉट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर करेंगे। इस संदेश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम और रैली की जानकारी दी जाएगी। महू में होने वाली रैली में दो लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है।

PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर!

तैयारियों में जुटे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

रैली के आयोजन को लेकर नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धरमपुरी, मनावर, सेंधवा, कुक्षी, बड़वानी और राजपुर विधानसभा में नेताओं के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस चर्चा में विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल और पूर्व मंत्री सचिन यादव शामिल हुए।

जीतू पटवारी बोले- नाक रगड़कर माफी मांगें अमित शाह, वीडी ने दिया जवाब

'इंदिरा ज्योति अभियान' की होगी शुरूआत

कांग्रेस से जुड़े एनजीओ सम्यक अभियान, इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर "कांग्रेस सृजन वर्ष" मनाने जा रहा है। इसके साथ ही, इंदिरा गांधी के विचारों और उनके योगदान से युवाओं को परिचित कराने के उद्देश्य से "इंदिरा ज्योति अभियान" की शुरुआत की जाएगी। सम्यक अभियान के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी दी।

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, CM मोहन बोले- यह देश विरोधी मानसिकता

फोटो पर बवाल, VD शर्मा बोले- क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी?

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज राहुल गांधी कांग्रेस जीतू पटवारी मध्य प्रदेश संविधान