फोटो पर बवाल, VD शर्मा बोले- क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आवास से सामने आई तस्वीर के बाद घमासान मचा हुआ है। यहां महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की फोटो नीचे, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की ऊपर थी। अब इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Controversy over pictures displayed PCC Chief Jitu Patwari house

जीतू पटवारी के आवास पर लगी तस्वीरों पर विवाद। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल स्थित कार्यालय में लगी हुई तस्वीरों पर बवाल मच गया है। जीतू पटवारी के आवास में दीवार पर ऊपर की लाइन में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो लगी है। इसके नीचे की लाइन में महात्मा गांधी और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर घेरा है। बीजेपी ने इसे महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया है। कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आवास में लगी फोटो को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी, गांधीजी और डॉ. अंबेडकर से ऊपर हैं?

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बच्चों की तरह बताया, कसा तंज

अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं राहुल गांधी?

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं? कांग्रेस के मन में यही भाव हैं, जो इस फोटो में दिखाई देते हैं। कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का अपमान बार-बार किया है और गांधीजी के विचारों का दुरुपयोग किया है। वहीं विचारों को पीएम मोदी ने आत्मसात किया है।”

इकलौते RTO मैदानी पोस्टिंग से दूर, कमाई के लिए ARTO को जिलों की कमान

यह कांग्रेस की मानसिकता

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता है जो किसी भी सम्मानजनक नेता को नीचा दिखाने की कोशिश करती है, जबकि मोदी सरकार ने इन महापुरुषों के विचारों को सम्मान दिया और देश की सेवा में उनका अनुसरण किया।

दिग्विजय सिंह के मन में मौलाना के भाव

वीडी शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि दिग्विजय सिंह के मन में मौलाना के भाव हैं और वे देश में तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह कभी भी मौलाना की आलोचना नहीं करते, लेकिन हिंदुत्व पर लगातार हमला करते रहते हैं। वे साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखने के लिए भी कभी नहीं जाते, उनका दोहरा चरित्र है।

MP BJP में जिला अध्यक्ष की घोषणा का क्रम जारी, पहली बार महिला को मौका

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की पहचान है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस जानबूझकर बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी का अपमान कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कांग्रेस की नजर में बाबा साहब का सम्मान केवल दिखावा है।

कांग्रेस में बाबा साहब का सम्मान देखिए...

सलूजा ने ट्वीट कर बताया, “कांग्रेस की नजर में बाबा साहब का सम्मान देखिये। पहले इंदौर में कांग्रेस की बाबा साहब के सम्मान के नाम पर रैली निकलती है, और खुद पीसीसी चीफ पटवारी उस रैली में डॉ. अंबेडकर की फोटो को घुटने पर रखकर उनका अपमान करते हैं।”

HC ने नाबालिग रेप पीड़िता के नवजात की कस्टडी नाना-नानी को सौंपी

मुस्लिम तुष्टिकरण पर हुई चर्चा....

सलूजा ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि इस बैठक में बाबा साहब पर चर्चा की बात कही गई, लेकिन वहां मुस्लिम तुष्टिकरण पर ही चर्चा की गई। इसके बाद सलूजा ने जीतू पटवारी के निवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता का हवाला दिया, जिसमें कांग्रेस के प्रभारी और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी थी। इस दौरान डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीरों के ऊपर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरें लगा दी गईं, जिससे यह संदेश दिया गया कि ये दोनों महापुरुषों से ऊपर हैं। सवाल उठाते हुए सलूजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस की यह हरकतें दिखाती हैं कि पार्टी का असली चेहरा क्या है, और वे महापुरुषों का सम्मान करने के बजाय राजनीतिक फायदे के लिए उनका उपयोग करते हैं।

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज राहुल गांधी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस बीजेपी वीडी शर्मा डॉ. भीमराव अंबेडकर तस्वीर पर विवाद